राजस्थान ACB ने ED के अफसर को ही कर लिया अरेस्ट, 15 लाख की घूसखोरी का है मामला

राजस्थान ACB ने ईडी के एक अधिकारी को एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जांच एजेंसी के अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने बिचौलिए के जरिए 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी. 

Advertisement
ईडी अधिकारी नवल किशोर मीना और उनके सहयोगी बाबू लाल ईडी अधिकारी नवल किशोर मीना और उनके सहयोगी बाबू लाल

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 02 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

राजस्थान में बीते दिनों ईडी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर छापेमारी की थी, इसके अलावा सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से FERA से जुड़े मामले में पूछताछ की थी. अब राजस्थान ACB ने ईडी के एक अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया है. जांच एजेंसी के अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने बिचौलिए के जरिए 17 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, ईडी अधिकारी नवल किशोर मीना पर आरोप है कि उन्होंने एक बिचौलिए के जरिए 17 लाख रुपये की रिश्वत मांगी है, जिसके बाद राजस्थान सरकार की जांच एजेंसी ने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी को अरेस्ट कर लिया है. 

एसीबी ने ईडी अधिकारी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में ट्रैप किया था, जिसके बाद उससे जुड़ी जगहों पर छापेमारी की और फिर अधिकारी को अरेस्ट कर लिया गया है. 

नवल किशोर मीना प्रवर्तन निदेशालय में ईओ के रूप में काम कर रहे थे. नवल किशोर पर आरोप है कि चिटफंड से जुड़े एक मामले को बंद करने और संपत्ति कुर्क नहीं करने और गिरफ्तारी से बचाने के लिए 17 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद 15 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. 

इस मामले में ACB की ओर से बयान जारी कर बताया गया, "प्रवर्तन अधिकारी नवल किशोर मीना और उनके सहयोगी बाबूलाल मीना को खैरथल तिजारा जिला के मुंडावर में परिवादी से 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है." 

Advertisement

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया, ACB  की जयपुर नगर तृतीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि ईडी इम्फाल में दर्ज चिटफंड में दर्ज मामले को निपटाने, प्रॉपर्टी अटैच नहीं करने और गिरफ्तारी नहीं करने के एवज में इम्फाल सब जोन कार्यालय के ईओ नवल किशोर मीना द्वारा 17 लाख रुपये की रिश्वत राशि मांगी गई थी. जिसके बाद 15 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement