राजस्थान सरकार के मंत्री सालेह मोहम्मद का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, बीजेपी ने Video ट्वीट कर मांगा इस्तीफा

राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सालेह मोहम्मद का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को घेर रही है. इस वीडियो को अपने ट्विटर पर भी शेयर किया है. बीजेपी ने ट्विटर पर पूछा है कि अशोक गहलोत जी, क्या आप मंत्री सालेह मोहम्मद को बर्खास्त करेंगे या “वोट बैंक” के लालच में छोड़ देंगे?

Advertisement
 मंत्री सालेह मोहम्मद (फाइल फोटो) मंत्री सालेह मोहम्मद (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

अशोक गहलोत की सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सालेह मोहम्मद का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर भाजपा गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई है. राजस्थान भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर वायरल वीडियो को शेयर कर सालेह मोहम्मद को बर्खास्त करने की मांग की है.

भाजपा नेताओं ने कहा कि यदि वीडियो फेक है, तो मंत्री ने इतने दिनों तक पुलिस में मामला दर्ज क्यों नहीं कराया. बीजेपी सोशल मीडिया राजस्थान प्रदेश संयोजक जोगेंद्र सिंह राजपुरोहित ने वायरल वीडियो को लेकर कहा कि कांग्रेस की चाल-चरित्र और चेहरा अब सबके सामने आ गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यदि वायरल वीडियो सत्य नहीं है, तो पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की. मात्र 55 सेकेंड के इस वीडियो में महज एक सेकेंड मंत्री का चेहरा नजर आ रहा है. बड़ा सवाल यही है कि 54 सेकेंड तक यह वीडियो मंत्री क्यों देखते रहे. हमने इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.

बीजेपी के मंत्री ने कहा- राजस्थान में कौन सुरक्षित?

वहीं, राजस्थान भाजपा प्रदेश मंत्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि गहलोत सरकार इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए. उन्होंने कहा यदि वीडियो फेक था, तो मंत्री साले मोहम्मद को खुद पुलिस के पास जाकर मामला दर्ज कराना चाहिए था. मगर, मंत्री जी ने ऐसा नहीं किया. 

उन्होंने आगे कहा कि यदि मंत्री को ठगने और ब्लैकमेलिंग का काम हो रहा है, तो फिर राजस्थान में कौन सुरक्षित है. राहुल गांधी राजस्थान में यात्रा पर हैं. इसका जवाब राहुल गांधी को ही देना चाहिए. कांग्रेस पार्टी के नेता किस प्रकार की कृत्यों में शामिल है.  

Advertisement

सालेह मोहम्मद का फोन है स्विच ऑफ

मामले में मंत्री सालेह मोहम्मद से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया. मगर, उनका फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement