अशोक गहलोत की सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सालेह मोहम्मद का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर भाजपा गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई है. राजस्थान भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर वायरल वीडियो को शेयर कर सालेह मोहम्मद को बर्खास्त करने की मांग की है.
भाजपा नेताओं ने कहा कि यदि वीडियो फेक है, तो मंत्री ने इतने दिनों तक पुलिस में मामला दर्ज क्यों नहीं कराया. बीजेपी सोशल मीडिया राजस्थान प्रदेश संयोजक जोगेंद्र सिंह राजपुरोहित ने वायरल वीडियो को लेकर कहा कि कांग्रेस की चाल-चरित्र और चेहरा अब सबके सामने आ गया है.
उन्होंने कहा कि यदि वायरल वीडियो सत्य नहीं है, तो पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की. मात्र 55 सेकेंड के इस वीडियो में महज एक सेकेंड मंत्री का चेहरा नजर आ रहा है. बड़ा सवाल यही है कि 54 सेकेंड तक यह वीडियो मंत्री क्यों देखते रहे. हमने इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.
बीजेपी के मंत्री ने कहा- राजस्थान में कौन सुरक्षित?
वहीं, राजस्थान भाजपा प्रदेश मंत्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि गहलोत सरकार इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए. उन्होंने कहा यदि वीडियो फेक था, तो मंत्री साले मोहम्मद को खुद पुलिस के पास जाकर मामला दर्ज कराना चाहिए था. मगर, मंत्री जी ने ऐसा नहीं किया.
उन्होंने आगे कहा कि यदि मंत्री को ठगने और ब्लैकमेलिंग का काम हो रहा है, तो फिर राजस्थान में कौन सुरक्षित है. राहुल गांधी राजस्थान में यात्रा पर हैं. इसका जवाब राहुल गांधी को ही देना चाहिए. कांग्रेस पार्टी के नेता किस प्रकार की कृत्यों में शामिल है.
सालेह मोहम्मद का फोन है स्विच ऑफ
मामले में मंत्री सालेह मोहम्मद से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया. मगर, उनका फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है.
aajtak.in