बाइक पर मंदिर से लौट रहे थे नए दूल्हा दुल्हन, अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत

झालावाड़ में हाईवे पर एक वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे नवविवाहित जोड़े और उनके नाबालिग भतीजे की मौत हो गई. कपल की कुछ ही दिन पहले शादी हुई थी.

Advertisement
नए दूल्हा दुल्हन की सड़क हादसे में मौत नए दूल्हा दुल्हन की सड़क हादसे में मौत

aajtak.in

  • झालवाड़,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

राजस्थान के झालावाड़ में हाईवे पर एक वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे नवविवाहित जोड़े और उनके नाबालिग भतीजे की मौत हो गई. पीड़ितों की पहचान 24 साल के धनराज भील, उनकी 22 साल की पत्नी खुशबू और उनके 13 साल के भतीजे सुमित के रूप में हुई है, जो झालावाड़ के सरथल पुलिस थाने के निवासी थे. पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी है.

Advertisement

बाइक में लग गई आग

कुछ दिनों पहले ही शादी के बंधन में बंधे दंपति मंगलवार रात करीब 9 बजे मंदिर में दर्शन के बाद अपने भतीजे के साथ घर लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस टक्कर से तीनों सड़क किनारे गिर गए, जबकि वाहन मोटरसाइकिल को कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया, जिससे उसमें आग लग गई.

पत्नी और भतीजे की मौके पर मौत

उन्होंने बताया कि खुशबू और सुमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भील ने अस्पताल ले जाने के कुछ समय बाद ही दम तोड़ दिया. एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव उनके परिजनों को सौंप दिए. उन्होंने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement