नीतू गुर्जर हत्याकांड का मुख्य आरोपी 7 साल बाद पकड़ा गया... आंध्र प्रदेश में कर रहा था मजदूरी

राजस्थान में लेक्चरर नीतू गुर्जर हत्याकांड में 7 साल बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुख्य आरोपी संतोष गुर्जर को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया. उस पर 50 हजार का इनाम था. इस आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को विशेष अभियान चलाना पड़ा, क्योंकि वह लगातार ठिकाने बदलकर फरार चल रहा था.

Advertisement
नीतू गुर्जर हत्याकांड का आरोपी पकड़ा गया. (Photo: Representational) नीतू गुर्जर हत्याकांड का आरोपी पकड़ा गया. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 14 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

राजस्थान के बहुचर्चित लेक्चरर नीतू गुर्जर हत्याकांड में 7 साल बाद मुख्य आरोपी गिरफ्त में आया है. करौली पुलिस ने आरोपी संतोष गुर्जर को आंध्र प्रदेश से अरेस्ट किया, जो कई साल से फरार चल रहा था. वह अपनी पहचान छिपाने के लिए लगातार अलग-अलग राज्यों में रहकर मजदूरी कर रहा था.

एजेंसी के अनुसार, करौली के एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि 32 साल का आरोपी संतोष गुर्जर, जगदीशपुरा का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह बार-बार अपना ठिकाना बदलता रहा. वह तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पहचान बदलकर मजदूरी करता रहा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रामपुर का 70 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर जंजाली उर्फ जलालुद्दीन 43 साल बाद गिरफ्तार, पुलिस ने दिल्ली से दबोचा

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी विजयवाड़ा के नजदीक थुल्लुरु गांव में छिपा हुआ है. इस आधार पर पुलिस की स्पेशल टीम ने वहां दबिश दी. पुलिस की मौजूदगी देखते ही आरोपी जंगल की ओर भागने लगा. करीब एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद टीम ने उसे पकड़ लिया. फिलहाल आरोपी को टोडाभीम पुलिस के हवाले किया जाएगा, ताकि आगे की जांच हो सके.

हादसा नहीं, सोची-समझी हत्या थी

यह घटना 14 नवंबर 2018 की है, जब लेक्चरर नीतू गुर्जर अपने भाई लोकेश के साथ बाइक से जा रही थीं. तभी एक एसयूवी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान नीतू की मौत हो गई थी. शुरुआती जांच में इसे सड़क दुर्घटना माना गया, लेकिन बाद में पुलिस की जांच में सामने आया कि यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी.

Advertisement

नीतू गुर्जर की हत्या ने उस समय प्रदेश में सनसनी फैला दी थी. परिवार और स्थानीय लोगों ने लगातार इंसाफ की मांग की थी. अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में और भी अहम खुलासे हो सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement