राजस्थान में फिर बवाल, अब नागौर में ईद मनाने के दौरान आपस में भिड़े मुस्लिम समुदाय, पथराव

नागौर में ईद मनाने को लेकर कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया. कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक ही समुदाय के दो गुट आपस में ही भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच पथराव की भी हुआ है.

Advertisement
ईद मनाने के दौरान भिड़े मुस्लिमों के दो गुट ईद मनाने के दौरान भिड़े मुस्लिमों के दो गुट

शरत कुमार

  • नागौर,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST
  • किदवई कॉलोनी में कहासुनी से शुरू हुआ बवाल
  • समझाने-बुझाने में जुटी मौके पर पहुंची पुलिस

राजस्थान के जोधपुर में ईद के दिन हुई हिंसा का मामला अभी थम भी नहीं पाया था कि अब प्रदेश के नागौर से बवाल की खबर आ गई. नागौर में ईद मनाने को लेकर कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया. कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक ही समुदाय के दो गुट आपस में ही भिड़ गए.

Advertisement

दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ है. जानकारी के मुताबिक राजस्थान के नागौर में ईद मनाने के दौरान मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. कहासुनी के बीद विवाद और बढ़ गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग उग्र हो गए और एक दूसरे से भिड़ गए. दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई.

बताया जाता है कि घटना नागौर शहर के किदवई कॉलोनी की है. घटना की सूचना पाकर नागौर शहर के कोतवाली थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. नागौर शहर कोतवाली पुलिस ने किदवई कॉलोनी पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया और दोनों गुटों के लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया.

पुलिस, दोनों गुटों के लोगों को समझाने के प्रयास में जुटी है. दोनों ही पक्ष मुस्लिम समुदाय से हैं. गौरतलब है कि नागौर की ये घटना ऐसे समय में हुई है जब जोधपुर में भी ईद को लेकर हिंसा भड़क उठी थी. जोधपुर में झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर भड़की हिंसा में कई लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement

जोधपुर की घटना के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने जन्मदिन पर आयोजित सभी कार्यक्रम स्थगित करने का ऐलान किया और गृह मंत्री, जोधपुर के प्रभारी मंत्री के साथ शीर्ष अधिकारियों को भी तत्काल जोधपुर जाने के निर्देश दिए. गहलोत ने जोधपुर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement