मुस्लिम युवक ने निभाया बेटे का फर्ज... अकेली रहने वाली शांति देवी का हिंदू रीति से किया अंतिम संस्कार, अस्थियां विसर्जित करने जाएंगे प्रयागराज

Rajasthan News: स्थानीय मुस्लिम महिलाएं भी शांति देवी अंतिम यात्रा में शामिल हुईं और शांति देवी के लिए फूट-फूटकर रोईं, जिन्हें वे अपनी बस्ती का हिस्सा मानती थीं.

Advertisement
शांति देवी की अर्थी को कंधा देते असगर अली.(Photo:ITG) शांति देवी की अर्थी को कंधा देते असगर अली.(Photo:ITG)

aajtak.in

  • भीलवाड़ा ,
  • 15 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

राजस्थान के भीलवाड़ा में सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल देखने को मिली, जब एक मुस्लिम युवक ने अकेली हिंदू महिला का अंतिम संस्कार किया.

दरअसल, गांधी नगर के जंगी चौक निवासी शांति देवी (67) कुछ समय से अस्वस्थ थीं और महात्मा गांधी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. रविवार को उनका निधन हो गया. अपनी तीन बेटियों और एक बेटे की मृत्यु के बाद वह 2018 से अकेली रह रही थीं.

Advertisement

परिवार से कोई मौजूद न होने पर असगर अली खान (30), जो शांति देवी को मां की तरह मानते थे, वही आगे आए. नम आंखों से खान ने कहा, "वह बचपन से मुझे मां की तरह प्यार करती थीं. रोज पूछती थीं कि मैंने खाना खाया या नहीं, मैं कैसा हूं. उनके निधन से लगा जैसे मैंने अपनी मां को फिर खो दिया."

खान ने बताया, "मेरे माता-पिता का देहांत बहुत पहले हो गया था. शांति देवी ने उस कमी को पूरा किया. कोविड के दौरान भी, जब वह बीमार थीं, मैंने उनकी सेवा की. उनके निधन के बाद मुझे फिर से मां खोने का दर्द हुआ."

अपने पड़ोसियों और दोस्तों अशफाक कुरैशी, आबिद कुरैशी, शाकिर पठान, फिरोज कुरैशी, इनायत और जाबिद के सहयोग से खान ने अंतिम संस्कार की व्यवस्था की. उन्होंने अर्थी को कंधा दिया और हिंदू रीति-रिवाजों से दाह संस्कार किया.

Advertisement

शांति देवी के रिश्तेदार बाद में मध्य प्रदेश से आए और अंतिम यात्रा में शामिल हुए. खान ने बताया कि शांति देवी की अस्थियां उनकी इच्छानुसार प्रयागराज के त्रिवेणी संगम या चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया में विसर्जित की जाएंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement