राजस्थान: साधु की हत्या से गांव में सनसनी, कुटिया में गला रेत कर बदमाशों ने ली जान

राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक साधु की निर्मम हत्या से गांव में सनसनी फैल गई है. अज्ञात बदमाशों ने गला रेत कर कुटिया में रहने वाले साधु की जान ले ली. जानकारी के मुताबिक उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.

Advertisement

aajtak.in

  • हनुमानगढ़,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक साधु की हत्या के बाद सनसनी फैल गई. संगरिया के भाखड़ावाली गांव में साधु चेतन दास की हत्यारों ने गला रेत कर जान ले ली. मृतक साधु भाखड़ावाली गांव में कुटिया बनाकर रहते थे.

गुरुवार की रात अज्ञात लोगों ने चेतन दास की गला रेत कर हत्या कर दी. उनके शरीर पर कई चोट और घाव के निशान मिले हैं. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनको तलाश रही है.

Advertisement

साधु की हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने बताया कि गांववालों से पूछताछ में पता चला कि चेतन दास का किसी से कोई विवाद नहीं था और हत्या किसने की है इसकी जांच की जा रही है. 

आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस जल्द ही हत्यारों को पकड़ने का दावा कर रही है. साधु की हत्या के अगले दिन डॉग स्कॉड टीम मौके पर पहुंची औऱ जांच पड़ताल कर कई साक्ष्य जुटाए. 

सूत्रों की मानें तो कुटिया में किसी व्यक्ति का आना जाना था और उसने साधु चेतन दास से कोई ताबीज बनवाया था. पुलिस को शक है कि ताबीज लेने के बाद उस व्यक्ति का काम नहीं बना जिस वजह से उसने हत्या की होगी.

अभी पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. साधु हत्याकांड को लेकर एडिशनल एसपी राम बोस के अनुसार उन्होंने मौके पर जाकर जांच की है और उम्मीद है कि जल्द ही हत्यारों को भी पकड़ लिया जाएगा. (इनपुट - गुलाम नबी)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement