राजस्थान के बाड़मेर में पानी की टंकी में बेटे को डूबते देख मां उसे बचाने के लिए टंकी में कूद गई. हालांकि दोनों की डूबने की वजह से मौत हो गई. सुबह जब घरवालों ने दोनों के शव को टंकी में तैरते हुए देखा तो चीख पुकार मच गई. घटना बाड़मेर के बीजराड़ थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के मुताबिक बीजराड थाना क्षेत्र के रतासर गांव में 35 साल की रेखा, उसका पति हरिराम और 9 साल का बेटा बीती रात खाना खाने के बाद सो गए थे. सुबह जैसे ही हरिराम और परिवार के लोग जगे तो बेटा और पत्नी को गायब पाया.
जब परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया तो दोनों का शव टंकी में तैरता हुआ मिला. आसपास के लोगों को मौके पर बुलाकर दोनों शवों को पुलिस की मौजूदगी में टंकी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
बीजराड़ थानाधिकारी भंवरलाल के मुताबिक मृतक महिला के भाई ने पुलिस को बताया है कि उसका 9 साल का भांजा रविवार की सुबह पानी पीने के लिए उठा था. संतुलन बिगड़ने के दौरान वह टंकी में गिर गया.
उसको बचाने के लिए उसकी बहन ने भी टंकी में छलांग लगा दी. दोनों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक महिला का पति हरिराम जालोर पुलिस में कांस्टेबल है.
रेखा और हरिराम की शादी करीब 17 साल पहले हुई थी. हरिराम एक दिन पहले ही घर आया था और रात को खाना खाकर सो गया था. सुबह पत्नी और बेटे का लाश देखकर परिवार में कोहराम मच गया.
दिनेश बोहरा