राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र स्थित रजाने की धीमरी गांव में गुरुवार शाम 12 वर्षीय लड़के का शव रेत में दबा मिला. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान कल्याण सिंह के बेटे सौरभ के रूप में हुई है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर सौरभ की पीट-पीटकर हत्या करने और शव को रेत में दबा देने का आरोप लगाया है.
परिजनों के मुताबिक, सौरभ और उसका बड़ा भाई गौरव गुरुवार को गांव के ही देशराज, नरेश और अन्य के खेतों पर काम करने गए थे. वहां कुछ विवाद के बाद आरोपियों ने सौरभ की पिटाई की और उसे रेत में दबा दिया. जब गौरव घर लौटा और परिजनों को बताया. फिर वे लोग मौके पर पहुंचे, जहां सौरभ का शव रेत में दबा मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें: धौलपुर: बारिश के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत, ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शुक्रवार को पोस्टमार्टम परिजनों की मौजूदगी में कराया गया. मृतक के चाचा पप्पू ने बताया कि आरोपियों से उनके बड़े भाई कल्याण सिंह ने खेत जुतवाया था, लेकिन भुगतान नहीं किया. इसी रंजिश में आरोपियों ने बच्चों को जबरन खेत पर काम करने के लिए ले गए और सौरभ को जान से मार डाला.
इस मामले में बाड़ी सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ग्रामीणों ने बताया है कि सौरभ कुछ अन्य बच्चों के साथ पार्वती नदी किनारे मिट्टी भरने गया था. वहां रेत में दबने से उसकी मौत हो गई. हालांकि, मृतक के पिता कल्याण सिंह ने गांव के तीन-चार लोगों पर जानबूझकर हत्या का आरोप लगाया है.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल है और पुलिस की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
उमेश मिश्रा