राजस्थान: बेटे ने पूरा किया मजदूर पिता का सपना, हेलिकॉप्टर से घर लाया दुल्हन

मजदूर पिता का सपना था कि उसका बेटा, बहू को हेलीकॉप्टर से लेकर घर आए. शिक्षक बेटे ने अपने अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए हेलिकॉप्टर की बुकिंग की. फिर अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से घर लेकर आया.

Advertisement
दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा (फोटो- आजतक) दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा (फोटो- आजतक)

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर ,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST
  • दूल्हे के साथ हेलिकॉप्टर से बाराती बन पहुंचे विधायक
  • कसौटी खेड़ा गई बारात, बेटे ने पूरा किया पिता का सपना

राजस्थान में दुल्हन को विदा कराकर लाने का क्रेज दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है. धौलपुर का दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंचा. मजदूर पिता का सपना था कि उसका बेटा, बहू को हेलीकॉप्टर से लेकर घर आए. शिक्षक बेटे ने अपने अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए हेलिकॉप्टर बुक किया और सरमथुरा उपखंड के मीनेश भगवान मंदिर के पास हेलीपैड बनवाया. गांव में उतरे हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. 

Advertisement

इस दौरान एससी आयोग अध्यक्ष एवं बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा भी हैलीकॉप्टर में बैठे और बाराती बने. उन्होंने वर और वधू को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. दूल्हा महेंद्र सिंह मीणा गांव उमरेह के रहने वाले हैं, जो  मध्य प्रदेश के पन्ना में द्वितीय श्रेणी शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. जैसे ही दूल्हा बारात लेकर बाड़ी के कसौटी खेड़ा पहुंचा तो वहां दूल्हा के स्वागत के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. 

दुल्हन को हेलीकॉप्टर से घर लेकर आया दूल्हा

 

दूल्हे महेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि हेलिकॉप्टर से बारात दुल्हन के घर पहुंचे. पेशे से मजदूर राधेलाल ने बताया कि उसका सपना आज बेटे की बदौलत सच हो गया. राधेलाल के पास करीब 6 बीघा जमीन है, राधेलाल के तीन बेटियां और दो बेटे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement