राजस्थान में दुल्हन को विदा कराकर लाने का क्रेज दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है. धौलपुर का दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंचा. मजदूर पिता का सपना था कि उसका बेटा, बहू को हेलीकॉप्टर से लेकर घर आए. शिक्षक बेटे ने अपने अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए हेलिकॉप्टर बुक किया और सरमथुरा उपखंड के मीनेश भगवान मंदिर के पास हेलीपैड बनवाया. गांव में उतरे हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
इस दौरान एससी आयोग अध्यक्ष एवं बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा भी हैलीकॉप्टर में बैठे और बाराती बने. उन्होंने वर और वधू को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. दूल्हा महेंद्र सिंह मीणा गांव उमरेह के रहने वाले हैं, जो मध्य प्रदेश के पन्ना में द्वितीय श्रेणी शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. जैसे ही दूल्हा बारात लेकर बाड़ी के कसौटी खेड़ा पहुंचा तो वहां दूल्हा के स्वागत के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
दूल्हे महेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि हेलिकॉप्टर से बारात दुल्हन के घर पहुंचे. पेशे से मजदूर राधेलाल ने बताया कि उसका सपना आज बेटे की बदौलत सच हो गया. राधेलाल के पास करीब 6 बीघा जमीन है, राधेलाल के तीन बेटियां और दो बेटे हैं.
उमेश मिश्रा