कोटा में शख्स ने पूर्व पत्नी पर किया एसिड अटैक, महिला टीचर बुरी तरह झुलसी

राजस्थान के कोटा में एक शख्स ने अपनी पूर्व पत्नी पर एसिड से हमला कर दिया. महिला टीचर जब सो रही थी उसी दौरान पति पहुंचा और उसने उसके हाथ पैर बांध दिए. इसके बाद आरोपी उस पर एसिड फेंक कर मौके से फरार हो गया. महिला ने किसी तरह अपने भाई को इसकी सूचना दी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला पचास फीसदी तक झुलस गई है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • कोटा,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

राजस्थान के कोटा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शख्स ने अपनी पूर्व पत्नी को बंधक बनाकर उस पर एसिड से हमला कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

शख्स ने पूर्व पत्नी पर किया एसिड अटैक

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार सुबह की है. आरोपी सुनील दीक्षित (50) ने अपनी पूर्व पत्नी ममता गौड़ के हाथ और पैर रस्सी से बांध दिए. उस दौरान महिला सो रही थी. इसके बाद उसने उन पर एसिड डाल दिया, जिससे वह 50 फीसदी जल गईं. हमला करने के बाद आरोपी ने घर को बाहर से बंद कर दिया और फरार हो गया.

Advertisement

घायल महिला ने किसी तरह खुद को बंधन से मुक्त किया और अपने भाई को फोन किया. भाई ने एक पड़ोसी को घर भेजा, जिन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा और महिला को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल वह स्थिर हैं और उसका इलाज चल रहा है.

पीड़ित महिला है सरकारी टीचर

एसिड से झुलसी महिला ममता गौड़ सवाई माधोपुर में सरकारी टीचर हैं और वो कोटा में शिक्षकों के सम्मेलन में भाग लेने आई थीं. वो वहां सुनील दीक्षित के साथ ठहरी हुई थीं. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 124 (1) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 127 (2) (गलत तरीके से बंधक बनाना), 79 (अपमान), और 109 (1) (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने आरोपी को रविवार रात चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि आरोपी बेरोजगार है और डिप्रेशन में है. पूछताछ के बाद हमले के पीछे की असल वजह सामने आएगी.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement