भाई ने नशे में दीवार से दे मारा था भाभी का सिर...अजमेर में महिला की संदिग्ध मौत पर खुलासा

अजमेर में शराब के नशे में अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में एक शख्स को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है. पोस्टमॉर्टम में चोटों के निशान मिले. पुलिस जांच में पता चला कि बहस के दौरान लक्ष्मण ने सीमा का सिर दीवार से मारा था. मामला घरेलू हिंसा से जुड़ा है.

Advertisement
अजमेर में महिला की संदिग्ध मौत पर खुलासा (Photo: AI Image) अजमेर में महिला की संदिग्ध मौत पर खुलासा (Photo: AI Image)

aajtak.in

  • अजमेर,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

राजस्थान के अजमेर में अपनी पत्नी की हत्या के आरोपी व्यक्ति को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. अजमेर पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. यह मामला शहर के पहाड़गंज इलाके में सीमा गुजराती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से जुड़ा है.

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि पुलिस को सोमवार सुबह जेएलएन सरकारी अस्पताल से एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतका के शरीर पर संदिग्ध चोटों के निशान पाए गए, जिसके बाद पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की.

Advertisement

पूछताछ के दौरान, मृतका के देवर सुरेश खटीक ने खुलासा किया कि उसके छोटे भाई लक्ष्मण खटीक ने रविवार रात शराब के नशे में सीमा के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी. एसपी ने कहा, 'घटना वाली रात, दंपति के बीच तीखी बहस हुई. इसके बाद लक्ष्मण ने सीमा का सिर दीवार से दे मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.'

गौरतलब है कि घरेलू हिंसा में हत्या का ये कोई पहला मामला नहीं है. बल्कि पहले भी कई ऐसे मामले सामने आये हैं जब नशे में चूर होकर लोग अपने होश खो बैठे और अपनों की हत्या को अंजाम दे डाला

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement