Rajasthan: कोटपूतली विधायक के बेटे की दबंगई, थाने में घुसकर आरोपी को छुड़ाया, आबकारी टीम से की मारपीट

राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में विधायक के बेटे पंकज पटेल पर गंभीर आरोप लगे हैं. आबकारी विभाग की कार्रवाई के दौरान पकड़े गए आरोपी को थाने से जबरन छुड़ाया गया और टीम से मारपीट की गई. एएसआई पदम सिंह की शिकायत पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, पुलिस जांच में जुटी है.

Advertisement
विधायक के बेटे ने आबकारी थाने में बंद युवक को छुड़वाया विधायक के बेटे ने आबकारी थाने में बंद युवक को छुड़वाया

हिमांशु शर्मा

  • कोटपूतली-बहरोड़,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां विधायक के बेटे पंकज पटेल ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाने में घुसकर दबंगई की. आबकारी विभाग की टीम एक आरोपी को पकड़कर लाई थी, जिसे पंकज ने जबरन छुड़ा लिया और टीम से मारपीट कर उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए.

आबकारी थाने के एएसआई पदम सिंह ने प्रागपुरा थाने में दी शिकायत में बताया कि उन्हें अवैध शराब बेचने की सूचना मिली थी. मौके पर दबिश के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया. टीम उसे आबकारी थाने ले आई, थोड़ी देर बाद विधायक पुत्र पंकज पटेल का फोन आया, जिसमें उन्होंने गाली-गलौच और ट्रांसफर की धमकी दी.

Advertisement

विधायक के बेटे ने थाने में घुसकर की दबंगई

कुछ ही समय बाद सात-आठ गाड़ियों में करीब 40-50 लोग आबकारी थाने पहुंचे और टीम के साथ हाथापाई शुरू कर दी. आरोपी को जबरन छुड़ाकर ले गए और सरकारी काम में बाधा पहुंचाई. हालात बिगड़ते देख एएसआई पदम सिंह ने किसी तरह खुद को बचाकर अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना को लेकर प्रागपुरा थाने में पंकज पटेल के खिलाफ BNS की धाराओं 189(2), 121(1), 132, 333, 351(3), 221, 262 और 263(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement