किडनैपर ने 8 साल के मासूम को मार डाला... 80 लाख की मांगी थी फिरौती, धौलपुर में जमीन में दबा मिला शव

उत्तर प्रदेश के आगरा से अगवा किए गए 8 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई. अपहरण करने वाले ने 80 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, लेकिन रकम न मिलने पर मासूम को मार डाला. हत्या के बाद शव को राजस्थान के धौलपुर में जमीन में दफना दिया. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस पूरे मामले में जांच जारी है.

Advertisement
पुलिस ने धौलपुर में बरामद किया शव. (Photo: Screengrab) पुलिस ने धौलपुर में बरामद किया शव. (Photo: Screengrab)

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

उत्तर प्रदेश में आगरा के फतेहाबाद से तीन महीने पहले 8 साल के बच्चे को किडनैप कर लिया गया था. इसके लिए 80 लाख रुपये की फिरौती की डिमांड की गई थी. फिरौती न मिलने पर किडनैपर ने बच्चे की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव धौलपुर में जमीन में दफना दिया. बच्चे का शव धौलपुर के मनियां थाना इलाके में एनएच-44 के किनारे एक गड्ढे में दबा मिला है. इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, फतेहाबाद के रहने वाले विजय प्रताप का 8 साल का बेटा अभय प्रताप तीन महीने पहले लापता हो गया था. विजय प्रताप ने 30 अप्रैल 2025 को बेटे के लापता होने की रिपोर्ट फतेहाबाद थाने में दर्ज कराई थी. कुछ ही दिनों बाद परिजनों के पास फिरौती मांगने के फोन आने लगे. आरोपियों ने बच्चे की रिहाई के बदले 80 लाख रुपये की भारी रकम मांगी. परिजनों द्वारा फिरौती की रकम नहीं दे पाने पर किडनैपर ने मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें: कंपास से किया वार, चलते ऑटो से कूदी छात्रा… बहादुर लड़की ने ऐसे नाकाम की अपहरण की साजिश

इस वारदात को अंजाम देने वाला गांव का ही एक युवक निकला, जो परचून की दुकान चलाता है और मृतक के परिवार को जानता था. आरोप है कि उसी ने मासूम को अगवा कर लिया और फिरौती मांगी. जब रकम नहीं मिली तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बच्चे की हत्या कर दी और शव को बोरे में बंद कर धौलपुर के मनियां इलाके में दफना दिया.

Advertisement

इस मामले की जांच कर रही यूपी पुलिस को तीन महीने बाद मुखबिर से सुराग मिला, जिसके आधार पर पुलिस धौलपुर पहुंची. मनियां थाना पुलिस की मदद से एनएच-44 किनारे खुदाई करवाई गई तो वहां शव बरामद हुआ. शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.

मनियां थाना एसएचओ रामनरेश मीणा ने कहा कि बच्चे के परिजनों को सूचना देकर धौलपुर बुलाया गया है. उनके आने के बाद पोस्टमार्टम और शव की पहचान की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी. आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. इस घटना से मासूम के परिवार में मातम पसर गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement