Rajasthan: करौली अस्पताल में लगातार दूसरे दिन भी एक घंटे बिजली रही गुल, गर्मी से तड़प उठे मरीजों के परिजन

Rajasthan News: बिजली गुल होने पर रोगियों के परिजन अस्पताल की गैलरी में पंखे और अखबार आदि से हवा करते नजर आए. हालांकि, करीब 1 घंटे बाद तकनीकी खामी को दूर कर विद्युत आपूर्ति सुचारू की गई.

Advertisement
अस्पताल में गर्मी से बेहाल मरीजों के परिजन. अस्पताल में गर्मी से बेहाल मरीजों के परिजन.

गोपाल लाल माली

  • करौली ,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

राजस्थान के करौली जिला अस्पताल में लगातार दूसरे दिन भी करीब 1 घंटे बिजली गुल रही. भीषण गर्मी में बिजली गुल रहने से एक्स-रे, सोनोग्राफी, लैब, आईसीयू, मेडिकल वार्ड से लेकर कई इकाइयां प्रभावित हो गईं. 

इस दौरान रोगियों के परिजन अस्पताल की गैलरी में पंखे और अखबार आदि से हवा करते नजर आए. हालांकि, करीब 1 घंटे बाद तकनीकी खामी को दूर कर विद्युत आपूर्ति सुचारू की गई.

यहां गौरतलब है कि अस्पताल में ट्रांसफार्मर और जनरेटर से वार्डों में जाने वाली विद्युत लाइन का चेंज ओवर खराब होने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी. 

Advertisement

अस्पताल में गर्मी के कारण लोड बढ़ने चेंज ओवर और केबल में तकनीकी खराबी आ गई. खराबी के चलते बुधवार को भी दोपहर में एक डेढ़ घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही.

इसी प्रकार गुरुवार सुबह करीब 8 बजे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई जो लगभग 9 बजे के बाद सुचारू हो सकी. इस दौरान भीषण गर्मी में रोगियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

अस्पताल प्रभारी अधिकारी डॉ गणेश मीणा ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते सप्लाई में परेशानी आई थी. तकनीकी खामी को दुरुस्त कर आपूर्ति सुचारू की है. चेंज ओवर जयपुर से मंगाया है. जिसे शाम तक बदल दिया जाएगा. साथ ही एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर को भी ठीक कराया जा रहा है. जिससे अस्पताल का लोड कम होगा और आगामी दिनों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने की समस्या का सामना करना नहीं पड़ेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement