करौली में दुकान के अंदर अचानक घुसे नकाबपोश बदमाश, फायरिंग कर हुए फरार

करौली के हिंडौन सिटी में स्थित एक दुकान के अंदर कुछ नकाबपोश बदमाश घुस गए. फिर उन्होंने वहां 5 से 6 बार फायरिंग की. इस घटना में दुकानदार की जान बाल-बाल बची. वहीं, बाजार में अफरातफरी का माहौल हो गया. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई. लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

गोपाल लाल माली

  • करौली,
  • 10 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

राजस्थान के करौली जिले में एक दुकान में प्रॉपर्टी विवाद के चलते फायरिंग की गई. जिस कारण वहां अफरातफरी मच गई. मामला हिंडौन सिटी के लाल बाजार का है. फायरिंग की इस घटना के बाद बाजार को बंद कर दिया गया. साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई.

सूचना मिलने पर मौके पर एसपी राकेश बैरवा, डीएसपी प्रमेंद्र महला और कोतवाली एसएचओ रामरूप मीना अन्य पुलिस वालों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौके का जायजा लिया और पुलिस की टीम को आरोपियों की तलाश में लगा दिया. आस-पास नाकाबंदी भी की गई. लेकिन अभी तक कोई भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यहां लाल बाजार में मनीष नामक शख्स की गारमेंट की दुकान है. मनीष की दुकान में मंगलवार को कुछ नकाबपोश बदमाश जबरन आ घुसे. उससे बहस करने लगे. मनीष का एक जमीन का विवाद चल रहा है. उसी को लेकर आरोपी उससे बहस कर रहे थे. तभी उन्होंने दुकान के अंदर 5 से 6 बार फायरिंग की. फायरिंग में मनीष बाल-बाल बच गया.

आरोपी फिर वहां से फरार हो गये. साथ ही वे लोग दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़कर ले गए. उधर गोली की आवाज सुनकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई. दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं. फिर पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश अभी जारी है. बेशक वे लोग दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर ले गए हों. लेकिन आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement