राजस्थान: पति ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर की थी महिला और उसके प्रेमी की हत्या, 3 गिरफ्तार

राजस्थान के करौली में बीते दिनों एक महिला और उसके प्रेमी का शव मिला था. जिसके बाद महिला के प्रेमी के पिता ने पुलिस में शिकायत की थी. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने महिला के पति और उसके रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
अवैध संबंध के चलते पति ने की थी महिला और उसके प्रेमी की हत्या. (Photo: Representational ) अवैध संबंध के चलते पति ने की थी महिला और उसके प्रेमी की हत्या. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • करौली,
  • 04 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

राजस्थान पुलिस ने शुक्रवार को करौली में आठ दिन पहले अपने प्रेमी के साथ मारी गई एक महिला के पति और दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया. एक एजेंसी के मुताबिक महिला के पति की पहचान भूरा मीणा के रूप में हुई है. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने बताया कि प्रेमी के पिता भंवरलाल मीणा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. गुरुवार को दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में भंवरलाल ने कहा कि उसका बेटा निरंजन (35) भूरा मीणा की पत्नी रंजीता के साथ लंबे समय से संबंध में था. वह 26 सितंबर को काम के सिलसिले में बाहर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अवैध संबंध के शक में 15 साल से अलग रह रहे पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा

1 अक्टूबर को शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे पता चला कि कुमरावतपुरा के जंगल में दो शव मिले हैं. एक की पहचान उसके बेटे के रूप में हुई और दूसरे की रंजीता के रूप में. वहीं, भूरा मीणा ने भी अपनी पत्नी की मौत के संबंध में हत्या का मामला दर्ज कराया था.

हालांकि, पूछताछ के दौरान उसने अपनी पत्नी के विवाहेतर संबंधों के चलते उसकी हत्या करने की बात कबूल कर ली. जिसके बाद पुलिस ने भूरा मीणा और उसके दो रिश्तेदारों कमल मीणा व रामकेश उर्फ ​​पप्पी मीणा को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी लोकेश सोनवाल के अनुसार आरोपी पति ने स्वीकार किया कि वह अपनी पत्नी के प्रेम संबंधों से बहुत परेशान था. 26 सितंबर को दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद वह घर छोड़कर चली गई. इसके बाद पति ने कथित तौर पर अपने रिश्तेदारों को करौली बुलाया और हत्या की योजना बनाई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement