LIVE: जोधपुर बवाल पर बोले शेखावत- CM जलसे में व्यस्त, पुलिस ने पीड़ितों पर की कार्रवाई

Jodhpur News: ईद की पूर्व संध्या पर दो गुटों में हुई झड़प के बाद जिले और शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है. अब 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

Advertisement
जोधपुर हिंसा के बाद सड़क पर बिखरे चप्पल और तैनात पुलिसकर्मी (फोटोः पीटीआई) जोधपुर हिंसा के बाद सड़क पर बिखरे चप्पल और तैनात पुलिसकर्मी (फोटोः पीटीआई)

अशोक शर्मा

  • जोधपुर,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST
  • जोधपुर में ईद की पूर्व संध्या पर दो गुटों में झड़प
  • पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के छोड़े गोले
  • जिले में 3 मई को रात 1 बजे इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थान के जोधपुर में देर रात झंडे-लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुआ हंगामा थम नहीं रहा. आज सुबह वहां नमाज के बाद झड़प हुई. हिंसा की आग विधायक के घर तक भी पहुंच गई है. बीजेपी विधायक सूर्यकांत व्यास के घर के बाहर उपद्रवियों ने बाइकों को आग लगा दी. फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है. जोधपुर में अब 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. ये कर्फ्यू 4 मई की रात तक जारी रहेगा.

Advertisement

इससे पहले सुबह दोबारा पथराव की खबरें सामने आईं थीं. पुलिस ने इससे निपटने लाठीचार्ज भी किया और आंसू गैस के गोले भी दागे. यह हंगामा सोमवार रात यानी ईद की पूर्व संध्या से शुरू हुआ था. हिंसा की घटना के बाद राजस्थान सरकार हरकत में आई है. सीएम गहलोत ने एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई. इसमें DGP और दूसरे अधिकारी शामिल हुए.

सीएम ने गृह मंत्री को जोधपुर जाने के लिए कहा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उच्च स्तरीय बैठक के बाद ट्वीट कर कहा है कि पुलिस-प्रशआसन को शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खइलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जोधपुर में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. अपराधी चाहे जिस धर्म, जाति या वर्ग का हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने लोगों से सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि गृह मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, जोधपुर के प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह भय कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) हवा सिंह घुमरिया को तत्काल जोधपुर जाने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने स्थगित किए जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम

जोधपुर की घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने जन्मदिन पर आयोजित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि आज मेरे जन्मदिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री निवास पर मिलने आए. अचानक जोधपुर में दो समुदायों के बीच बढ़ते तनाव की सूचना से चिंता के कारण मुझे निवास से CMO जाकर मुख्य सचिव, डीजीपी के साथ जरूरी बैठक करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं निवास पर पधारे सभी लोगों से क्षमा चाहता हूं. स्मृति चिह्न और उपहारों के ऑक्शन समेत मेरे जन्मदिन पर आयोजित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं.

जोधपुर पहुंचे राजस्थान के गृह मंत्री

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर प्रदेश के गृह मंत्री राजेंद्र यादव, जोधपुर के प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) भय कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) हवा सिंह घुमरिया जोधपुर पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जोधपुर पहुंची ये टीम मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल, महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों से मुलाकात करेगी. इसके बाद गृह मंत्री और प्रभारी मंत्री के साथ अन्य अधिकारी घटनास्थल यानी जालौरी गेट भी जाएंगे.

जोधपुर हिंसा सुनियोजित, मूकदर्शक बनी रही पुलिस- शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस घटना के पीछे साजिश की आशंका जताई और कहा कि पथराव में एक ही तरह के पत्थर का उपयोग किया गया. पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बनकर देखता रहा. पुलिस ने पीड़ितों पर लाठीचार्ज किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जोधपुर में इस तरह की घटना हुई है, यहां इस तरह की परंपरा नहीं रही है. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उपद्रवियों ने लोगों के घरों में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता की, दुकानों पर बैठे लोगों से मारपीट की. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका अपना शहर जल रहा था और वे अपने जन्मदिन के जलसे में व्यस्त थे.

Advertisement

शेखावत ने उठाया सवाल- पहले से क्यों नहीं की गई तैयारी

गजेंद्र सिंह शेखावत ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उपद्रवियों को रोकने की जगह पीड़ितों पर ही लाठीचार्ज किया. बहुत से लोग चोटिल भी हुए हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि ईद की नमाज में ऐसा क्या हुआ, किसने उकसाया कि शहर भर में लोगों के घरों में घुसकर भी मारपीट की गई. दुकानों के शीशे तोड़ दिए गए. गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और प्रशासन मूकदर्शक बना रहा. रात में जब इतनी बड़ी घटना हुई. 25 हजार लोग जब एकत्रित होकर इस तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं तो पहले से तैयारी क्यों नहीं की गई. एक युवक की पीठ में छूरा घोंप दिया गया. तीन घंटे बाद हम सबके पहुंचने के बाद उसकी सर्जरी हुई.

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने सरकार पर साधा निशाना

सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राजस्थान सरकार को निशाने पर लिया. वह बोले कि गहलोत सरकार एक समुदाय को खुश करने की कोशिश करती है. उन्होंने कहा कि राजस्थान को तालिबान बना दिया है और सरकार औरंगजेबी फैसले लेती है. वह बोले कि गहलोत मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री भी है उनको इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी.

जोधपुर में क्या हुआ?

जालोरी गेट इलाका जो कि मुस्लिम बहुल इलाका है वहां ईद से एक रात पहले ईद का झंडा लगाया गया था. ऐसा वहां बरसों से होता आया है. इसके साथ वहां एक लाउडस्पीकर भी लगा था. फिर वहां कुछ हिंदू संगठन से जुड़े लोग पहुंचते हैं और खींचकर झंडा उतार देते हैं. हिंदू संगठन कहते हैं कि उन्होंने वहां परशुराम जयंती के दिन भगवा झंडा लगाया था.

Advertisement

झंडा उतारे जाने के वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गए थे, जिसके बाद मुस्लिम समाज के लोग भी वहां चौराहे पर पहुंच गए और फिर पत्थरबाजी हुई.

जालोरी गेट पर लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुआ विवाद.

रात को किसी तरह बात संभल गई. लेकिन फिर सुबह हालात बिगड़ गए. यहां स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति के पास भगवा झंडे पर मुस्लिम समाज के लोगों की नजर सुबह तब पड़ती है जब वे नमाज के लिए जुटते हैं. घटना से गुस्साए मुस्लिम समाज के लोगों ने तब पथराव और आगजनी शुरू की थी.

फिर चौराहे पर कई गाड़ियों के कांच फोड़ दिए गए. फिर पथराव हुआ. भीड़ ने लाउडस्पीकर लगाए हुए उतार दिए. इधर, पुलिस ने भी उपद्रवियों को काबू करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. 

पुलिस ने जालोरी गेट से ईदगाह रोड पर आंसू गैस के गोले दागे. देखते-देखते भारी संख्या में जाब्ता तैनात किया गया. दोनों पक्षों के लोग जमा हो गए. पुलिस ने देर रात को पूरा इलाका लोगों से खाली करवा लिया. 

इंटरनेट बंद

इस झड़प के बाद जिले और शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने अपने आदेश में कहा है कि कानून व्यवस्था को देखते हुए जिले में 3 मई को रात 1 बजे से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.  

Advertisement

पत्रकारों को भी पीटा

इस दौरान मीडियाकर्मियों से पुलिस का विवाद हुआ. पत्रकारों पर भी लाठियां भांजी गईं. वहीं, एक पत्रकार को चोट भी लगी. पत्रकार इसका विरोध जताने के लिए सड़क पर धरने पर बैठ गए.

जालोरी गेट पर झंडे और लाउड स्पीकर लगाने को लेकर हुआ झगड़ा.

दोबारा हथियार लेकर आए लोग

रात को ईदगाह रोड से फिर लोग हथियार के साथ एकत्र होकर आए थे और पुलिस पर पथराव किया था. पुलिस ने फिर से आंसू गैस के गोले छोड़े. मौके पर तनाव जारी है. पुलिस ने आरएसी तैनात कर दी है. वहीं, मौके पर डीसीपी ईस्ट और वेस्ट मौके पर हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement