यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसको लेकर राम नगरी में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. अयोध्या में रामलला की प्रतिमा के लिए आंखें राजस्थान के जोधपुर शहर के पल्लव सोनी ने तैयार की हैं. पल्लव ने अपने चाचा की देखरेख में ये सोने के नेत्र तीन दिनों में तैयार किए हैं, जिनसे भगवान भक्तों को निहारेंगे.
स्वर्ण आभूषण तैयार करने का काम करने वाले कलाकार पल्लव सोनी के पिता राजेश ने बताया कि पल्लव पर भगवान श्री राम का आशीर्वाद इतना रहा कि वह 12 साल की उम्र में सुनार का काम करने लगा था. भगवान श्री राम के नेत्र बनाने का काम मिला तो उसको बहुत खुशी हुई. पल्लव ने दिल लगाकर 3 दिन में गोल्ड से रामलला की प्रतिमा के लिए आंखें तैयार कर दीं.
जानकारी के अनुसार, अयोध्या में टेंट में विराजित भगवान श्री रामलला की प्रतिमा के नेत्र जोधपुर के पल्लव सोनी ने अपने हाथों से तीन दिन में बनाकर तैयार किए हैं. भगवान श्री रामलला के श्रृंगार के दौरान अलग-अलग नेत्र लगाए जाते हैं. उनमें जोधपुर और बीकानेर के सोनी परिवार ने भी नेत्र तैयार किए हैं. भगवान श्री रामलला के श्रृंगार के दौरान सोने से बने नेत्रों को लगाया जाता है. बता दें कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर तैयार हो चुका है. 22 जनवरी को रामलला भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे.
अयोध्या में चप्पे चप्पे पर रहेगी सुरक्षाकर्मियों की नजर
वहीं रामनगरी में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक पहले अयोध्या का चप्पा-चप्पा सुरक्षा के घेरे में लाया जा रहा है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर योगी सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार किया है.
प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसके चलते सीआरपीएफ, यूपीएसएसएफ, पीएसी और सिविल पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेगी. तकनीक का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. एआई बेस्ड सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. अयोध्या में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर बैन रहेगा.
अशोक शर्मा