राजस्थान की राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ इलाके में नशे में धुत कार चालक ने सोमवार रात को 10 लोगों को कुचल दिया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया और कांग्रेस विधायक अमीन कागजी पर आरोपी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान को बचाने का आरोप लगाया. विधायक ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है और न्याय की मांग कर रहे हैं. भजनलाल सरकार ने हादसे के पीड़ितों के लिए 50-50 लाख रुपये की राहत राशि का ऐलान किया है.
भजनलाल सरकार ने किया मुआवजा का ऐलान
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने जयपुर हादसे के पीड़ितों को न्याय की पहली किरण दिखाई है. सरकार पीड़ित परिवार के परिजनों को 50-50 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. हालांकि, मृतक के परिजन फिर से धरने पर बैठ गए हैं.
परिजनों की मांग है कि उन्हें धरना स्थल पर ही चेक मिले. साथ ही घायलों के लिए भी घोषणा की जाए. संविदा की जगह पक्की नौकरी दी जाए. तीनों मृतकों के परिजनों को संविदा पर नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया गया है.
पुलिस थाने के बाहर लोगों का प्रदर्शन
तेज रफ्तार एसयूवी कार द्वारा कई पैदल यात्रियों को टक्कर मारने की घटना को लेकर लोग नाहरगढ़ पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही लोगों ने बीच सड़क पर पुतला भी फूंका.
यह भी पढ़ें: जयपुर में कार से 3 लोगों को रौंदने वाले उस्मान को कांग्रेस ने जिला उपाध्यक्ष पद से हटाया
पुलिस की कार्रवाई
एसयूवी कार से पैदल यात्रियों को टक्कर मारने और फिर 3 लोगों की मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त आरोपी शराब के नशे में था और तेज स्पीड से कार चला रहा था.
शरत कुमार