जयपुर में नशे की कातिल रफ्तार... मृतकों के परिजनों को 50 लाख के मुआवजे का ऐलान, फिर धरने पर बैठा परिवार

जयपुर के नाहरगढ़ में एक दर्दनाक हादसे ने शहर को हिला दिया है, जब नशे में धुत्त ड्राइवर ने 10 लोगों को कुचल दिया, जिससे 3 की मौत हो गई. इस घटना ने इलाके में आक्रोश फैला दिया है. राजस्थान सरकार ने पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रुपये की राहत राशि देने और नौकरी का आश्वासन दिया है.

Advertisement
जयपुर में नाहरगढ़ पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर बैठे लोग (पीटीआई) जयपुर में नाहरगढ़ पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर बैठे लोग (पीटीआई)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ इलाके में नशे में धुत कार चालक ने सोमवार रात को 10 लोगों को कुचल दिया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया और कांग्रेस विधायक अमीन कागजी पर आरोपी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान को बचाने का आरोप लगाया. विधायक ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है और न्याय की मांग कर रहे हैं. भजनलाल सरकार ने हादसे के पीड़ितों के लिए 50-50 लाख रुपये की राहत राशि का ऐलान किया है.

Advertisement

भजनलाल सरकार ने किया मुआवजा का ऐलान

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने जयपुर हादसे के पीड़ितों को न्याय की पहली किरण दिखाई है. सरकार पीड़ित परिवार के परिजनों को 50-50 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. हालांकि, मृतक के परिजन फिर से धरने पर बैठ गए हैं.

परिजनों की मांग है कि उन्हें धरना स्थल पर ही चेक मिले. साथ ही घायलों के लिए भी घोषणा की जाए. संविदा की जगह पक्की नौकरी दी जाए. तीनों मृतकों के परिजनों को संविदा पर नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया गया है. 

पुलिस थाने के बाहर लोगों का प्रदर्शन 

तेज रफ्तार एसयूवी कार द्वारा कई पैदल यात्रियों को टक्कर मारने की घटना को लेकर लोग नाहरगढ़ पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही लोगों ने बीच सड़क पर पुतला भी फूंका.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जयपुर में कार से 3 लोगों को रौंदने वाले उस्मान को कांग्रेस ने जिला उपाध्यक्ष पद से हटाया

पुलिस की कार्रवाई

एसयूवी कार से पैदल यात्रियों को टक्कर मारने और फिर 3 लोगों की मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त आरोपी शराब के नशे में था और तेज स्पीड से कार चला रहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement