जयपुर में कार से 3 लोगों को रौंदने वाले उस्मान को कांग्रेस ने जिला उपाध्यक्ष पद से हटाया

जयपुर ड्रिंक एंड ड्राइव मामले के आरोपी उस्मान को कांग्रेस ने जिला उपाध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया है. वहीं, पुलिस ने दुर्घटना के बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया था. इस पूरे मामले को लेकर जयपुर में लोग विरोध में उतर आए हैं.

Advertisement
जयपुर में कार से 3 लोगों को रौंदने वाले उस्मान को कांग्रेस ने पार्टी से निकाला जयपुर में कार से 3 लोगों को रौंदने वाले उस्मान को कांग्रेस ने पार्टी से निकाला

देव अंकुर / शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

जयपुर ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 अन्य घायल हैं. सड़क हादसे के आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह जयपुर शहर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद पर था. फिलहाल इस हादसे के बाद उसे पद से बर्खास्त कर दिया गया है. इसको लेकर एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है. 

कांग्रेस की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ कि जयपुर शहर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष उस्मान खान द्वारा सोमवार रात नाहरगढ़ रोड जयपुर पर लापरवाही से गाड़ी चलाई गई. जिससे 3 लोगों की मृत्यु और कई लोग घायल हो गए. जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरआर तिवाडी के निर्देश अनुसार उस्मान खान को तत्काल प्रभाव से जिला कार्यकारिणी से निष्कासित कर दिया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जयपुर ड्रिंक एंड ड्राइव... हादसे को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा, विरोध में किया सड़क जाम

जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाडी  के नेतृत्व में आज दिनांक 8 अप्रैल 2025 दोपहर 2:00 बजे जिलाधीश महोदय एवं पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर मृतकों व घायलों को उचित मुआवजा देने एवं दोषी कार्यकर्ता के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की अनुशंसा के साथ ज्ञापन देंगे.

विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम

हादसे को लेकर जयपुर में लोग आक्रोशित हैं. इसी क्रम में विरोध में लोगों ने प्रदर्शन भी किया और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की. साथ ही विरोध कर रहे लोगों ने स्थानीय कांग्रेस विधायक द्वारा आरोपी को बचाने का भी आरोप लगाया. वहीं, पूरे मामले को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कार भी जब्त कर ली है. हादसे के बाद आरोपी ने एक स्टेट्स भी लगाया था. जिसमें उसने लिखा था कि मैंने कभी किसी का बुरा नहीं किया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement