अरावली को बचाने जयपुर की सड़कों पर उतरे Gen-Z, हाथों में मशालें थाम किया विरोध

जयपुर में Gen-Z युवाओं ने अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. रामबाग से अमर जवान ज्योति तक मार्च कर पर्यावरण विरोधी फैसलों का विरोध किया गया. युवाओं ने नकली नोट उड़ाकर और आदेश की कॉपी जलाकर पैसों के लालच के खिलाफ संदेश दिया.

Advertisement
अरावली को बचाने जयपुर की सड़कों पर उतरे Gen-Z (Photo: PTI) अरावली को बचाने जयपुर की सड़कों पर उतरे Gen-Z (Photo: PTI)

विशाल शर्मा

  • जयपुर ,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

जयपुर की सांसों और पर्यावरण को बचाने के लिए बुधवार रात Gen-Z युवाओं ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. हाथों में मशालें और मन में आक्रोश लिए बड़ी संख्या में युवा अरावली पर्वतमाला के संरक्षण की मांग करते नजर आए. यह मशाल जुलूस रामबाग से शुरू होकर अमर जवान ज्योति तक निकाला गया, जिसमें पर्यावरण के खिलाफ लिए जा रहे फैसलों का खुला विरोध किया गया.

Advertisement

युवाओं ने आरोप लगाया कि विकास और मुनाफे के नाम पर अरावली पर्वतमाला को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिसका सीधा असर जयपुर की हवा, पानी और लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. जुलूस के समापन के बाद प्रदर्शनकारियों ने आदेश की कॉपी जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया. इसके साथ ही सांकेतिक रूप से नकली नोट उड़ाए गए, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि पैसों के लालच में प्रकृति का सौदा अब स्वीकार नहीं किया जाएगा.

अरावली बचाने सड़कों पर उतरे Gen-Z

प्रदर्शन में शामिल Gen-Z प्रतिनिधि कार्तिकेय भारद्वाज ने कहा कि अब जयपुर के युवाओं के जागने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि ढोल का बाग पहले ही नष्ट किया जा चुका है और अब अरावली पर्वतमाला को निशाना बनाया जा रहा है. यह सीधे तौर पर लोगों के साफ हवा में सांस लेने के अधिकार पर हमला है.

Advertisement

प्रदूषण और अंधाधुंध कटाई के नाम पर खिलवाड़

कार्तिकेय भारद्वाज ने चेतावनी दी कि प्रदूषण और अंधाधुंध कटाई के नाम पर भविष्य की पीढ़ियों और परिवारों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अरावली सिर्फ पहाड़ नहीं है, बल्कि जयपुर की लाइफलाइन है. अगर इसे नुकसान पहुंचा तो आने वाली पीढ़ियों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने साफ किया कि अगर अरावली के खिलाफ गतिविधियां नहीं रुकीं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement