जयपुर के चाकसू इलाके में एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि युवक उछलकर करीब 300 मीटर दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. यह पूरी घटना पास के एक ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
घटना चाकसू के नेशनल हाईवे 52 की है. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवक मंडालिया रोड की तरफ जाने के लिए सड़क पार कर रहा था. तभी जयपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार थार ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद युवक हवा में उछल गया और दूर जाकर गिरा.
हादसे के बाद थार गाड़ी बेकाबू हो गई और हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ गई. गाड़ी का ड्राइवर मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गया. हादसे के समय जोरदार धमाके की आवाज हुई, जिससे आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए.
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को एंबुलेंस से उप जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने थार गाड़ी को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है.
हिमांशु शर्मा