राजस्थान: ट्रक और कार की भीषण टक्कर में 5 दोस्तों की मौत, सालासर बालाजी के दर्शन करने निकले थे

फतेहपुर शेखावटी में हरियाणा से सालासर बालाजी के दर्शन करने आ रहे 5 दोस्तों की मौत हो गई. दरअसल, उनकी कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में पांचों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पांचों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

Advertisement
हरियाणा के रहने वाले थे सभी मृतक. हरियाणा के रहने वाले थे सभी मृतक.

aajtak.in

  • फतेहपुर शेखावटी,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

राजस्थान के फतेहपुर शेखावटी में भीषण सड़क हादसे में हरियाणा के 5 दोस्तों की मौत हो गई. हादसा सोमवार की सुबह बिकमसरा गांव के सुरभि होटल के पास हुआ है. यहां एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार सवार सभी 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए.

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, यभी मृतक हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले थे और एक दूसरे के दोस्त थे.

वे लोग Ritz कार में सवार होकर हरियाणा से सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए निकले थे. जबकि ट्रक चुरू की तरफ जा रहा था. लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया.

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अजय कुमार, अमित कुमार, संदीप, मोहनलाल और संदीप सिंह के रूप में हुई है. उनके घर वालों को इसकी सूचना दे दी गई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

हाल ही में करौली में नेशनल हाइवे पर भी एक दर्दनाक हादसा हुआ था. एनएच पर राजकीय महाविद्यालय के सामने एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिसके बाद उस पर बैठे युवक का सिर डिवाइडर से टकरा गया और मौत हो गई. 15 जनवरी को ही मृतक युवक की सगाई हुई थी. घटना के मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. इस सड़क हादसे को लेकर करौली अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि 24 साल का मृतक संदीप माली पांचना कॉलोनी का रहने वाला था.

Advertisement

19 जनवरी को संदीप दोपहर बाद स्टेडियम के सामने मोटरसाइकिल की सर्विसिंग करवा कर अपने घर लौट रहा था. इस दौरान एनएच 23 पर राजकीय महाविद्यालय के सामने उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. बाइक स्लिप होने से संदीप सड़क पर गिर गया और उसका सिर डिवाइडर से जा टकराया. दुर्घटना की सूचना पर करौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को करौली अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने संदीप को मृत घोषित कर दिया. 

(फतेहपुर शेखावटी से राकेश गुर्जर की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement