शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात लेकर दुल्हन के घर जा रहे दूल्हे पर चाकू से हमला

कोटा में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. 25 साल के दूल्हे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना उस वक्त हुई जब दूल्हा लक्ष्मीनारायण घोड़ी पर सवार होकर बारातियों के साथ दुल्हन के घर जा रहा था. जब बारात खातखेड़ा गांव में पहुंची, तभी विष्णु बैरवा नामक युवक अपने साथियों के साथ पीछे से आया और अचानक दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • कोटा,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

राजस्थान के कोटा में शुक्रवार रात शादी की खुशियां मातम में बदल गई. बारात लेकर जा रहे एक 25 साल के दूल्हे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया. यह घटना खातखेड़ा गांव में हुई है. हमले में दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पीड़ित दूल्हा लक्ष्मीनारायण घोड़ी पर सवार होकर बारातियों के साथ दुल्हन के घर जा रहा था. जब बारात खातखेड़ा गांव में पहुंची, तभी विष्णु बैरवा नामक युवक अपने साथियों के साथ पीछे से आया और अचानक दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया.

दूल्हे की हालत गंभीर

देवलीमांजी थाना प्रभारी सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि हमले के बाद लक्ष्मीनारायण घोड़ी से गिर गया और जमीन पर बेहोश हो गया. परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां वह गंभीर अवस्था में इलाजरत हैं, उसके पीठ पर गहरे घाव आए हैं.

दूल्हे के भाई नवीन ने बताया कि यह हमला जानलेवा था और इसका उद्देश्य शादी को रोकना हो सकता है. उन्होंने बताया कि हमले के दौरान बारात में अफरा-तफरी मच गई और कुछ अन्य परिजनों को भी चोटें आईं हैं.

Advertisement

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने विष्णु बैरवा और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 126 (गलत तरीके से रोकना) और 115 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.


 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement