गर्लफ्रेंड का नाम 'लड़ाकू विमान' से किया सेव, Google पर खोजा पीछा छुड़ाने के टोटके... कोरियोग्राफर की सर्च हिस्ट्री ने खोले राज

जयपुर में युवा कोरियोग्राफर केशव नवारिया की आत्महत्या को लेकर पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए. पुलिस ने बताया कि मृतक की जब Google हिस्ट्री चेक की गई तो उसने 'गर्लफ्रेंड से पीछा छुड़ाने के टोटके' और 'गर्लफ्रेंड ब्लैकमेल कर रही है, क्या करूं?' जैसे उपाय सर्च किए थे. इतना ही नहीं मृतक के मोबाइल में गर्लफ्रेंड का 'लड़ाकू विमान' नाम से नंबर सेव मिला.

Advertisement
केशव नवारिया (फाइल फोटो) केशव नवारिया (फाइल फोटो)

विशाल शर्मा

  • जयपुर ,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

जयपुर के कोरियोग्राफर केशव नवारिया की आत्महत्या करने के 12 दिन बाद उसके मोबाइल के Google सर्च हिस्ट्री से चौंकाने वाली बातें सामने आई. मृतक ने 'गर्लफ्रेंड से पीछा छुड़ाने के टोटके' और 'गर्लफ्रेंड ब्लैकमेल कर रही है, क्या करूं?' जैसे उपाय सर्च किए थे. यही नहीं मृतक के मोबाइल में गर्लफ्रेंड का 'लड़ाकू विमान' नाम से नंबर सेव मिला.

मृतक केशव नवारिया के पिता रोशन लाल का आरोप है कि उनके बेटे ने गर्लफ्रेंड के सामने वीडियो कॉल पर सुसाइड किया है, क्योंकि उसकी मौत से पहले और बाद में गर्लफ्रेंड के कई वीडियो कॉल के सबूत मोबाइल में है, जिसे लेकर उन्होंने गर्लफ्रेंड के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करवाया है.

Advertisement

गूगल पर ढूंढे गर्लफ्रेंड से छुटकारा पाने के टोटके

जानकारी के अनुसार जयपुर के रामगंज का रहने वाला 25 वर्षीय पुष्पेंद्र उर्फ केशव ने बीती 20 जुलाई को घर के कमरे में फंदे से लटकर आत्महत्या की थी. घटना के वक्त उसका परिवार बाहर गया हुआ था और जब वापस लौटा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था.  खिड़की से अंदर देखा तो कमरे में बेटा फंदे से लटका हुआ था. जिसे सवाईमान सिंह अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो घटनास्थल पर उसका मोबाइल बरामद हुआ. जिसमें आखिरी समय की व्हाट्सएप वीडियो कॉल उसके गर्लफ्रेंड के साथ मिली. जिस पर पुलिस ने आगे की जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक केशव अपनी गर्लफ्रेंड से काफी तंग आ चुका था और उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसने अपने कई दोस्तों से मदद भी मांगी. लेकिन गर्लफ्रेंड के टॉर्चर को वो सहन नहीं कर सका और मौत को गले लगा लिया.

Advertisement

गर्लफ्रेंड के रोज-रोज के झगड़े से था परेशान

मृतक के पिता का कहना है कि उनका बेटा कोरियोग्राफर था और उसके ग्रुप की ही एक लड़की उसे ब्लैकमेल करती थी, जो उसकी गर्लफ्रेंड थी. यही नहीं मरते समय भी उसने सब कुछ लड़की को बताया अगर वो उसे बचाना चाहती तो बचा सकती थी. लेकिन उसने जानबूझकर ऐसा नहीं किया. यही नहीं बेटे की मौत के बाद यही लड़की अस्पताल भी आई लेकिन बाद में फरार हो गई.

इधर इस घटना को लेकर तथाकथित गर्लफ्रेंड ने अपना वीडियो जारी किया है. जिसमें उसने बताया कि मेरा 5 साल का रिलेशन था, मैंने अपना प्यार और होने वाला जीवनसाथी खोया है. बहुत अफसोस है कि केशव इस दुनिया में नहीं है. वो पैसों को लेकर बहुत परेशान था जिसका जिक्र केशव ने उसके साथ किया था. जिनसे वो अपनी मेहनत के पैसे मांगता था वो लोग उसे नहीं दे रहे थे. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

युवती का कहना है कि, जब वो परेशानियां बता रहा था तब किसी ने उसकी मदद नहीं की और आज अगर मदद की गई होती तो वो इतना बड़ा कदम उठाने को मजबूर नहीं होता अब केशव को न्याय मिलना चाहिए. अब पुलिस मोबाइल डिटेल के आधार पर मामले में आगे की जांच कर रही है.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement