धौलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से पांच महिलाएं झुलसी, कुएं पर भर रही थीं पानी

राजस्थान के धौलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से पांच महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं. इनमें से दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. दरअसल जब महिलाएं शाम में कुएं पर पानी भर रही थीं उसी दौरान अचानक आंधी के साथ बिजली गिर गई जिसमें वो झुलस कर घायल हो गईं.

Advertisement
आकाशीय बिजली गिरने से झुलसी पांच महिलाएं आकाशीय बिजली गिरने से झुलसी पांच महिलाएं

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर,
  • 23 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

राजस्थान के धौलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से पांच महिलाएं झुलस गईं. घटना सरमथुरा उप खंड के वरौली गांव की है जहां महिला कुएं पर पानी भर रही थीं. इस दौरान अचानक मौसम बिगड़ गया और आकाशीय बिजली उन पर गिर गई.

आकाशीय बिजली गिरने से पांच महिलाएं झुलस गईं. घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सभी घायलों को सरमथुरा के सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया गया जहां से तीन महिलाओं को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

Advertisement

बता दें कि धौलपुर जिले में मंगलवार शाम अचानक मौसम ने करवट बदल लिया. तेज आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई थी. इसी दौरान आसमान में बिजली कौंधने लगी. वरौसी गांव में शाम को पांच महिलाएं और दो बच्चियां  कुएं पर पानी भरने गई थी. 

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 45 साल की रामदुलारी, 28 साल की राजकुमारी, 25 साल की नीतू, 22 साल की रवीना और 40 साल की कमलेश झुलस गई. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. 

झुलसी हुई अवस्था में ग्रामीणों ने सरमथुरा के सरकारी अस्पताल में महिलाओं को भर्ती कराया. हालांकि तीन महिलाओं की गंभीर हालत होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया. 

बता दें कि 17 मई को भी बसेड़ी और कंचनपुर थाना इलाके में भी आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी. बसेड़ी थाना इलाके के गांव साध पुरा में 20 वर्षीय युवक अंशुल की झुलस कर मौत हुई थी. वहीं पूठ पुरा गांव में 22 साल के चिराग की आकाशीय बिजली गिरने से जान चली गई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement