जयपुर में बैंक में घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग, लोगों ने एक को पकड़ा, मैनेजर घायल

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पंजाब नेशनल बैंक के एक ब्रांच में गोलीबारी की घटना सामने आई है. हालांकि ब्रांच में मौजूद लोगों ने इस दौरान एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. पुलिस ने दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए शहर में नाकेबंदी लगाई है. इस घटना में बैंक के मैनेजर घायल हो गए हैं.

Advertisement
जयपुर में बैंक के अंदर फायरिंग जयपुर में बैंक के अंदर फायरिंग

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 23 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में फायरिंग की घटना सामने आई है. घटना जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में जोशी मार्ग के पास हुई है. बैंक के अंदर फायरिंग के बाद एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जो शख्स घायल हुआ है वो बैंक का मैनेजर बताया जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक दो की संख्या में आए बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से बैंक की शाखा के अंदर गोलीबारी की है. बैंक में मौजूद लोगों ने एक आरोपी को मौके से पकड़ लिया जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया.

Advertisement

बैंक में घुसकर फायरिंग करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने राजधानी जयपुर में नाकेबंदी कराई है, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए हैं.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement