राजस्थान के अलवर जिले में दिनदहाड़े अस्पताल में फायरिंग की आवाज से लोगों में हड़कंप मच गया. दरअसल बहरोड़ के अस्पताल में यह फायरिंग कुख्यात बदमाश विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन पर हुई थी.
लादेन पर यह हमला उस वक्त हुआ जब पुलिस उसका मेडिकल चेकअप कराने उसे अस्पताल लेकर पहुंची थी. गोली चलने की आवाज के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.
बताया जा रहा है कि लादेन गैंग और पपला गुर्जर गैंग में दुश्मनी है. यह हमला किसने और किसकी तरफ से किया गया ये साफ नहीं हो पाया है.
फायरिंग होने के बाद पुलिस के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया. हमलावरों को पकड़ने के लिए बहरोड़ पुलिस ने आसपास के सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी है.
शरत कुमार