झाड़ियों से निकलकर 20 सेकेंड में मादा लेपर्ड ने किया चीतल का शिकार, Video

जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व में मादा लेपर्ड फ्लोरा का लाइव शिकार कैमरे में कैद हुआ. फ्लोरा ने शिव मंदिर मार्ग पर झाड़ियों से निकलकर 20 सेकेंड में चीतल को ढेर कर दिया. रोमांचक दृश्य देखकर पर्यटक हैरान रह गए. फ्लोरा शावकों की सुरक्षा और भोजन की जरूरतों के कारण इन दिनों ज्यादा सक्रिय दिखाई दे रही है.

Advertisement
मादा लेपर्ड ने किया चीतल का शिकार (Photo: Screengrab) मादा लेपर्ड ने किया चीतल का शिकार (Photo: Screengrab)

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 28 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर पर्यटक दंग रह गए. शिव मंदिर मार्ग पर मादा लेपर्ड फ्लोरा ने खुले में जिस तरह चीतल का शिकार किया, वह नजारा किसी वाइल्ड लाइफ डॉक्यूमेंट्री जैसा लगा. यह रोमांचक दृश्य कुछ ही सेकेंड में घटा और यात्रियों ने इसे अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.

घटना उस समय हुई जब कई वाहन वाइल्ड लाइफ सफारी के दौरान रास्ते पर रुके हुए थे. अचानक झाड़ियों से फ्लोरा बाहर निकली और बेहद तेजी से चीतल पर टूट पड़ी. उसने एक ही झटके में चीतल को जकड़ लिया और देखते ही देखते उसे काबू में कर लिया. पूरा दृश्य इतना जल्दी घटा कि लोग अपनी सीटों पर बैठे हुए बस सांस रोके घटना को देखते रह गए.

Advertisement

मादा लेपर्ड ने किया चीतल का शिकार

फ्लोरा ने चीतल को दबोचने के बाद अपनी ताकत का ऐसा प्रदर्शन किया, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. करीब 60 से 70 किलो वजनी चीतल को उसने सिर्फ एक छलांग में करीब 8 फीट ऊंची दीवार पर चढ़ाते हुए सुरक्षित स्थान की ओर ले गई. चीतल का दम पूरी तरह निकला भी नहीं था कि फ्लोरा ने शिकार को अंतिम रूप दे दिया. यह पूरा दृश्य करीब 20 सेकेंड में घटा और मौके पर मौजूद हर पर्यटक इस नजारे को देखकर स्तब्ध रह गया.

वन विभाग के अनुसार, यह पिछले दो सप्ताह में तीसरा मौका है जब फ्लोरा का लाइव शिकार कैमरे में कैद हुआ है. विभाग ने बताया कि फ्लोरा इन दिनों काफी सक्रिय है. इसकी वजह उसके ढाई से तीन महीने के तीन शावक हैं. शावकों की सुरक्षा और भोजन की जरूरत को पूरा करने के लिए फ्लोरा लगातार शिकार कर रही है और पहले की तुलना में अधिक साहसी दिखाई दे रही है.

Advertisement

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वाइल्ड लाइफ प्रेमियों ने फ्लोरा की फुर्ती और ताकत की सराहना की है. हालांकि वन विभाग लोगों को सफारी के दौरान सतर्क रहने और वाहन से बाहर न निकलने की सलाह देता रहा है. यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि जंगल में किसी भी क्षण कुछ भी हो सकता है और हर वक्त सावधानी जरूरी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement