जोधपुर मेला: यहां शादी के लिए रात में कुंवारे लड़कों को मारती हैं महिलाएं

जोधपुर में दुनिया के सबसे अनोखे मेले का आयोजन किया गया. प्रचीन काल से चले आ रहे, इस मेले की खासियत यह है कि भाभी अपने देवर और अन्य कुंवारे युवकों को प्यार से छड़ी मार कर बताती है कि यह कुंवारा है. मान्यता है कि जिसके बाद लड़कों की शादी जल्द हो जाती है. 

Advertisement
जोधपुर का प्रसिद्ध धींगा गंवर मेला (फोटो-आजतक) जोधपुर का प्रसिद्ध धींगा गंवर मेला (फोटो-आजतक)

अशोक शर्मा

  • जोधपुर ,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST
  • शहर में पूरी रात होता है औरतों का राज, पुरुषों होती है पिटाई
  • 563 सालों से चली आ रही है धींगा गवर माता की पूजा

राजस्थान के जोधपुर में दुनिया के सबसे अनोखे मेले का आयोजन किया जाता है, जहां पर 16 दिन पूजा करने के बाद सुहागिन महिलाएं अलग-अलग स्वांग रचकर रात में सड़कों पर निकलती हैं, इसे बेंतमार के नाम से भी जाना जाता है. प्रचीन काल से चले आ रहे, इस मेले की खासियत यह है कि भाभी अपने देवर और अन्य कुंवारे युवकों को प्यार से छड़ी मार कर बताती हैं कि यह कुंवारा है. जिसके बाद कुंवारे लड़कों की शादी जल्द हो जाती है. 

Advertisement

इस मेले के दौरान पूरी रात में शहर की सड़कों पर सिर्फ महिलाएं ही दिखती हैं और हर महिला के हाथ में एक छड़ी होती है जैसे ही कोई पुरुष सामने दिखता है तो उसे छड़ी से मार पड़ती है. 

इस मेले में 16 दिन तक धींगा गवर माता का पूजन होता है, वहीं 16वें दिन पूरी रात महिलाएं घर से बाहर रहती है और अलग-अलग समय में धींगा गवर की आरती करती है. मेले में महिलाएं अलग-अलग स्वांग रच कर पूरी रात शहर में घूमती हैं.

दुनिया में सिर्फ जोधपुर में ही धींगा गवर का आयोजन किया जाता है जिसे देखने के लिए न सिर्फ राजस्थान से बल्कि दुनियाभर के लोग जोधपुर पहुंचते हैं. इस धींगा गवर की अनूठी पूजा करने वाली महिलाएं दिन में 12 घंटे निर्जला उपवास करती है. 

जोधपुर की स्थापना राव जोधा ने 1459 में की थी और तभी से धींगा गवर पूजन का आयोजन किया जा रहा है. 563 सालों से यह पूजा चली आ रही है. इसके पीछ यह मान्यता है कि मां पार्वती ने सती होने के बाद जब दूसरा जन्म लिया था तो वो धींगा गवर के रूप में आई थी.

Advertisement

व्रत रखने वाली महिलाएं एक समय भोजन करती हैं और माता की पूजा में मीठा का भोग लगाया जाता है. जो महिलाएं यह व्रत रखती है उनके हाथ में एक डोरा बंधा होता है जिसमें कुमकुम से 16 टीके लगाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement