जयपुर: हमेशा बीमार रहता था 1.5 साल का मासूम, पिता ने ही जान लेकर फेंक दिया बोरवेल में

जयपुर के जमवारामगढ़ में एक पिता ने अपने 1.5 साल के बीमार बेटे की हत्या कर उसे बोरवेल में फेंक दिया. आरोपी शराबी है और पत्नी से विवाद के चलते तनाव में था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. राहत टीम बच्चे के शव की तलाश में जुटी है.

Advertisement
पिता ने मासूम बेटे की जान लेकर बोरवेल में फेंक दिया (Photo: ITG) पिता ने मासूम बेटे की जान लेकर बोरवेल में फेंक दिया (Photo: ITG)

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

राजस्थान में जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक पिता ने इंसानियत को शर्मसार करते हुए अपने ही 1.5 साल के मासूम बेटे को बोरवेल में फेंक दिया. इस घटना से न सिर्फ पूरे इलाके में सनसनी फैला गई, बल्कि हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए. यही नहीं बच्चे को बोरवेल में फेंकने से पहले आरोपी पिता ने उसकी दर्दनाक हत्या कर दी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी पिता ने अपने बेटे को इसलिए मार डाला क्योंकि वो कथित रूप से बीमार चल रहा था.

Advertisement

घटना जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र के दीपोला गांव की है, जहां गुरुवार को एक खेत के बोरवेल में बच्चे को फेंकने की सूचना मिली. सीओ प्रदीप यादव के अनुसार आरोपी पिता ललित शराब का आदी है और पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद की स्थिति बनी हुई थी. पत्नी काफी समय से मायके गई हुई थी. इसी बीच बच्चा किसी बीमारी से भी पीड़ित था, जिसे लेकर घर में तनाव चल रहा था. इन परिस्थितियों में पिता द्वारा यह गंभीर कदम उठाया गया.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है. वही बोरवेल में बच्चें के शव की मौजूदगी के संदेह को देखते हुए आपदा राहत और रेस्क्यू टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी है. हालांकि, काफी घंटों के प्रयास के बावजूद अभी तक शव नहीं मिला है और रेस्क्यू कार्य जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement