राजस्थान में जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक पिता ने इंसानियत को शर्मसार करते हुए अपने ही 1.5 साल के मासूम बेटे को बोरवेल में फेंक दिया. इस घटना से न सिर्फ पूरे इलाके में सनसनी फैला गई, बल्कि हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए. यही नहीं बच्चे को बोरवेल में फेंकने से पहले आरोपी पिता ने उसकी दर्दनाक हत्या कर दी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी पिता ने अपने बेटे को इसलिए मार डाला क्योंकि वो कथित रूप से बीमार चल रहा था.
घटना जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र के दीपोला गांव की है, जहां गुरुवार को एक खेत के बोरवेल में बच्चे को फेंकने की सूचना मिली. सीओ प्रदीप यादव के अनुसार आरोपी पिता ललित शराब का आदी है और पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद की स्थिति बनी हुई थी. पत्नी काफी समय से मायके गई हुई थी. इसी बीच बच्चा किसी बीमारी से भी पीड़ित था, जिसे लेकर घर में तनाव चल रहा था. इन परिस्थितियों में पिता द्वारा यह गंभीर कदम उठाया गया.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है. वही बोरवेल में बच्चें के शव की मौजूदगी के संदेह को देखते हुए आपदा राहत और रेस्क्यू टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी है. हालांकि, काफी घंटों के प्रयास के बावजूद अभी तक शव नहीं मिला है और रेस्क्यू कार्य जारी है.
aajtak.in