Rajasthan: मुर्गी फार्म की आड़ में 3 भाई चला रहे थे ड्रग फैक्ट्री, 5 करोड़ की ड्रग और हथियार बरामद

राजस्थान के प्रतापगढ़ में पुलिस ने मुर्गी फार्म की आड़ में चल रही ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 5 करोड़ की एमडी ड्रग, रॉ मटेरियल और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. आरोपी फरदीन खान मौके से गिरफ्तार हुआ है, जबकि उसके दो भाई फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

Advertisement
5 करोड़ की ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार 5 करोड़ की ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार

शरत कुमार

  • प्रतापगढ़,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

राजस्थान के प्रतापगढ़ में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुर्गी फार्म की आड़ में चल रहे ड्रग कारोबार का भंडाफोड़ किया है. अरनोद थाना पुलिस ने गांव नोंगावा में फार्म पर छापा मारकर करोड़ों की ड्रग और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं.

इस मामले पर एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नोंगावा गांव में मुर्गी फार्म पर ड्रग बनाई और सप्लाई की जा रही है. इस पर पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए फार्म पर दबिश दी.

Advertisement

करोड़ों की  ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस ने मौके से आरोपी फरदीन खान पठान को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में 1 किलो 650 ग्राम एमडी ड्रग, 3 किलो 330 ग्राम क्रिस्टल पाउडर, 1 किलो सफेद पाउडर बरामद हुआ. इसके अलावा 2 बंदूक, 1 पिस्टल और 161 जिंदा कारतूस भी मिले.

मुर्गी फार्म की आड़ में हो रहा था धंधा 

पुलिस जांच में सामने आया कि फरदीन अपने दो भाई नदीम खान और शेरदिल उर्फ दद्दु के साथ मिलकर ड्रग बनाता और सप्लाई करता था. तीनों भाई मुर्गी फार्म की आड़ में इस गोरखधंधे को चला रहे थे. फिलहाल पुलिस ने फरदीन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दोनों भाई फरार हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement