Rajasthan: धौलपुर में सर्राफा कारोबारी से लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, आम के बागों से पकड़ा गया 25 हजार का इनामी बदमाश

धौलपुर जिले की बाड़ी पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से गोली मारकर सोना, चांदी और नकदी लूटने के मामले में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश हंसराम उर्फ हंसा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को आम के बागों से दबोचा. आरोपी वारदात का मास्टरमाइंड था और वारदात के बाद से फरार चल रहा था.

Advertisement
सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर की लूटपाट सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर की लूटपाट

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर ,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

धौलपुर के बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश हंसराम उर्फ हंसा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को आम के बागों से दस्तयाब किया. यह कार्रवाई एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन और थानाधिकारी अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई.

Advertisement

इस घटना पर ज्यादा जानकारी देते हुए एसएचओ अमित कुमार शर्मा ने बताया कि 28 अप्रैल की रात करीब साढ़े आठ बजे सर्राफा व्यापारी अनिल बंसल रेलवे फाटक के पास पहुंचे थे. तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे दो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. एक बदमाश ने कट्टे के बट से व्यापारी के सिर पर वार किया, जिससे वह बाइक से गिर गए.

सर्राफा व्यापारी पर हमला कर लूटपाट

इसके बाद बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और बैग लूटकर फरार हो गए. बैग में पांच लाख रुपये नकद, करीब 600 ग्राम सोना और डेढ़ किलो चांदी थी. लूट और मारपीट की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

घटना के बाद पुलिस ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर जांच शुरू की. मुखबिर से मिली सटीक सूचना के बाद पुलिस टीम ने बाड़ी रिंग रोड स्थित आम के बागों से हंसराम को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी का पहले मुंडन कराया और फिर उसे मीडिया के सामने पेश किया. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement