'आपके खेत में बक्से में पड़ा है मेरे पोते का शव, कर देना अंतिम संस्कार', दादा ने फोन कर मालिक को कहा

राजस्थान के झुंझुनू में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने खेत मालिक को फोन कर कहा कि आपके खेत में बक्से में मेरे पोते का शव पड़ा है उसका अंतिम संस्कार कर देना. फोन करने वाला उसी खेत में मजदूरी करता था और वहीं बने एक कमरे में रहता था. फोन करने के बाद वो मजदूर और उसकी पत्नी गायब है.

Advertisement
बक्से में मिला बच्चे का शव बक्से में मिला बच्चे का शव

aajtak.in

  • झुंझुनू ,
  • 25 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

राजस्थान के झुंझुनू में खेत में एक लोहे के बक्से में बच्चे का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई. घटना पिलानी थाना क्षेत्र के ढक्करवाल गांव की है. जिस बच्चे का शव मिला है वो खेत में काम करने आए बंगाली मजदूरों का बताया जा रहा है.

खेत मालिक ने बच्चे के दादा-दादी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. मृतक मासूम कपास बीनने आए अपने दादा-दादी के साथ खेत में बने कमरे में रहता था. खेत मालिक को फोन पर गायब मजदूर सुरेश ने सूचना दी कि खेत में लोहे के बक्से में उसके पोते का शव है. उसका अंतिम संस्कार कर देना.

Advertisement

इसके बाद खेत मालिक ने पिलानी पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोहे के बक्से को खोलकर देखा तो उसमें बच्चे का शव था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पिलानी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

हत्या को लेकर मजदूर सुरेश पर ही शक जताया जा रहा है. सुरेश महीने भर पहले ही पश्चिम बंगाल से कपास की बिनाई के काम के लिए वहां आया था. सुरेश अपनी पत्नी और पोते सूर्या के साथ खेत में बने कमरे में रहता था.

मृतक सूर्या के पिता का निधन हो चुका है और उसकी मां उसे छोड़कर चली गई थी. सूर्या अपने दादा सुरेश और दादी के साथ ही रहता था. रविवार की शाम से सुरेश और उसकी पत्नी गायब हैं.

पिलानी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया की आखिर सूर्या की हत्या किसने की और क्यों की लेकिन मृतक के दादा सुरेश ने खेत मालिक रामपाल सिंह के बेटे अनिल को फोन कर बक्से की जानकारी दी और कहा कि उनके पोते का अंतिम संस्कार कर दें.

Advertisement

अनिल ने जब उससे पूछा कि वो बिना बताए कैसे चला गया तो सुरेश ने जवाब दिया कि बाद में बताऊंगा, सुरेश ने उन्हें यह जरूर कहा कि बॉक्स में सूर्या का शव पड़ा है और उसका अंतिम संस्कार कर दें. फिलहाल पुलिस की टीम मृतक के दादा-दादी की तलाश में जुट गई हैं.

 

---- समाप्त ----
इनपुट - नैना शेखावत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement