शादी के चंद घंटों बाद ही 7वीं मंजिल से कूदकर दुल्हन ने दी जान, बहन ने कहा, फेरों के वक्त जीजा ने की थी लड़ाई

राजस्थान के अजमेर में शादी के चंद घंटों बाद ही ससुराल में दुल्हन ने 7वीं मंजिल से नीचे कूदकर खुदकुशी कर ली. कोमल नाम की युवती ने रौनक से इंटर कास्ट मैरिज की थी. दुल्हन की मौत के बाद उसकी बहन ने आरोप लगाया कि उसका जीजा नशेड़ी है और फेरों के वक्त भी नशे में उसकी दीदी से लड़ाई कर ली थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • अजमेर,
  • 09 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

राजस्थान के अजमेर में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है. शादी के चंद घंटों बाद ही दुल्हन ने अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने कहा कि अजमेर में एक महिला ने शादी के अगले दिन अपनी जान दे दी.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जयपुर की रहने वाली कोमल शर्मा (32) ने रविवार को अजमेर निवासी रौनक बंसल से शादी की थी. पुलिस ने बताया कि आत्महत्या की यह घटना बीके कौल नगर में गोकुलधाम अपार्टमेंट में हुई.

Advertisement

शादी के कुछ घंटों बाद ही दुल्हन की मौत

रिपोर्ट के मुताबिक रौनक ने कोमल से इंटर कास्ट मैरिज की थी और उसका साड़ियों का कारोबार है. जानकारी के मुताबिक शादी वाले दिन सुबह चार बजे उनके फेरे हुए थे और सात बजे विदाई के बाद कोमल अपने ससुराल पहुंची. वहां जब नई दुल्हन की रस्में चल रही थी तो कोमल को घबराहट होने लगी. 

इसके बाद कोमल छत पर गई जहां पति से उसने कुर्सी लाने को कहा. पति जैसे ही कुर्सी लाने दूसरी तरफ गया कोमल ने छत से नीचे छलांग लगा दी. इसके बाद रौनक दौड़ता हुआ नीचे पहुंचा और उसे अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने कोमल को मृत घोषित कर दिया.

जीजा ने फेरों के वक्त की थी लड़ाई: सोनाली

वहीं कोमल की खुदकुशी के बाद उसकी बहन सोनाली ने अपने जीजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सोनाली ने कहा कि लड़का झूठा है और वो नशेड़ी है. सोनाली का आरोप है कि फेरे के वक्त भी उसने नशे में उसकी बहन से लड़ाई कर ली थी.

Advertisement

वहीं इस मामले को लेकर एसपी रुद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है, परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. डीएसपी ने बताया कि पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को अभी तक महिला के परिवार से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement