नदी किनारे हाथ धो रहा था शख्स, जबड़े में दबाकर पानी के अंदर खींच ले गया मगरमच्छ

Rajasthan News: करौली से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, चंबल नदी किनारे घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने हाथ मुंह धोने के दौरान एक पशुपालक पर हमला कर दिया. उसे अपने जबड़े में पकड़कर गहरे पानी में खींच ले गया. इस दौरान पशुपालक ने खुद को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं सका और उसकी मौत हो गई.

Advertisement
घटनास्थल पर जुटी भीड़. घटनास्थल पर जुटी भीड़.

गोपाल लाल माली

  • करौली ,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST

राजस्थान के करौली से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर डंगरिया के खांचे में चंबल नदी के घाट पर मगरमच्छ ने एक पशुपालक पर हमला कर दिया. जबड़े में दबाकर मगरमच्छ उसे नदी में खींचकर ले गया. इस दौरान पशुपालक ने खुद को बचाने का काफी प्रयास भी किया और शोर भी मचाया. मगर, वह मगरमच्छ के जबड़े से खुद को बचा नहीं सका. अब तक पशुपालक का कुछ पता नहीं चल पाया है. इस घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

Advertisement

करणपुर थाना के अधिकारी लाल बहादुर ने बताया कि डंगरिया गांव का रहने वाला पशुपालक सरवन कोली (50 साल) जंगल में भेड़ चराने आया था.

मगरमच्छ ने किया पशुपालक पर हमला

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि  सरवन खाने से पहले हाथ धोने चंबल नदी के किनारे पर गया था. चंबल नदी में हाथ मुंह धोने के दौरान ही किनारे पर घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने सरवन कोली पर हमला कर दिया. इसके बाद वह जबड़े में पकड़कर सरवन को गहरे पानी में ले गया. 

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

इस सूचना के बाद करौली से सिविल डिफेंस की टीम भी घटनास्थल पहुंची है. वहां पशुपालक सरवन कोली की तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने भी मौके पर मौजूद अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. अभी तक पशुपालक को निकाला नहीं जा सका है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement