मटकी कारीगर को IT का 10.50 करोड़ का नोटिस... फर्म बनाकर डायमंड ज्वेलरी का हुआ लेनदेन!

बूंदी के रहने वाले विष्णु प्रजापत को इनकम टैक्स का 10 करोड़ 50 लाख का नोटिस मिलने पर उसके घर परिवार में हड़कंप मच गया.  दरअसल, विष्णु मटकी बनाने का अपने परिवार का पुश्तैनी काम ही करता है. ऐसे में उसके नाम पर इतना बड़ा नोटिस देखकर वह हैरान रह गया और पुलिस के पास भागा.

Advertisement
मटकी कारीगर को IT का 10.50 करोड़ का नोटिस... फर्म बनाकर डायमंड ज्वेलरी का हुआ लेनदेन! मटकी कारीगर को IT का 10.50 करोड़ का नोटिस... फर्म बनाकर डायमंड ज्वेलरी का हुआ लेनदेन!

भवानी सिंह

  • बूंदी,
  • 16 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

राजस्थान के बूंदी जिले के रहने वाले विष्णु प्रजापत को इनकम टैक्स का 10 करोड़ 50 लाख का नोटिस मिलने पर उसके घर परिवार में हड़कंप मच गया.  दरअसल, विष्णु मटकी बनाने का अपने परिवार का पुश्तैनी काम ही करता है और बामुश्किल पैसे कमाता है. 
 
इनकम टैक्स द्वारा उसे दो नोटिस जारी किए गए. मालूम हुआ कि उसके डॉक्युमेंट्स पर एक फर्म बनाई गई था और उससे लगभग 18 करोड़ रुपए का लेनदेन भी हुआ है. इसमें ज्वेलरी और डायमंड का लेनदेन भी सामने आया है . ऐसे में इस पूरे मामले को लेकर जब इनकम टैक्स ने जांच की तो युवक विष्णु प्रजापत को लगभग 10.50 करोड़ का नोटिस जारी कर दिया .

Advertisement

फिर क्या था जैसे ही विष्णु को यह नोटिस मिला, उसकी नींद उड़ गई . उसने परिवार जनों को इस मामले से अवगत करवाया. मामला इनकम टैक्स का था और वर्तमान में सरकार टैक्स को लेकर गंभीर है. ऐसे में विष्णु ने लगे हाथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुहार लगाई. सभी ने पहले तो इस पूरे मामले को हल्के में लिया , लेकिन जब विष्णु प्रजापत के नोटिस को देखा तो नोटिस सही निकला. युवक बोला साहब मटकी बनाने का काम करता हूं , इतना पैसा होता तो विदेश चला जाता लेकिन, इस नोटिस के मिलने के बाद मेरा तो जीना मुश्किल हो गया है.

इस पूरे मामले को लेकर गहन छानबीन में यह सामने आया कि युवक के आधार कार्ड और पैन कार्ड का मिस यूज करते हुए ,फर्म का रजिस्ट्रेशन किया गया था और फर्म का रजिस्ट्रेशन करने के बाद उससे ज्वेलरी और डायमंड आदि का लेनदेन किया गया. इसी वजह से विष्णु प्रजापत पर कानून का शिकंजा कस गया.

Advertisement

फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार के बाद मामले की गहनता से जांच हो रही है. और पुलिस ने इस पूरे मामले को सम्मधित थाना गेंडोली में भेज दिया है . मामले की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement