VIDEO: राजस्थान में पानी की टंकी पर चढ़ गया सांड, उतारने के लिए बुलानी पड़ी क्रेन

श्रीगंगानगर के नेतेवाला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सांड गांव की पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गया. हैरान ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. घंटों की मशक्कत और रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सांड को सुरक्षित नीचे उतारा गया जिसके लिए क्रेन बुलानी पड़ी. इस अनोखी घटना ने लोगों को चौंका दिया.

Advertisement
पानी की टंकी पर चढ़ा सांड पानी की टंकी पर चढ़ा सांड

aajtak.in

  • श्रीगंगानगर ,
  • 31 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में शनिवार को एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई. नेतेवाला गांव की पानी की टंकी पर एक सांड चढ़ गया. यह टंकी कई फीट ऊंची है और पूरे गांव को पानी की आपूर्ति करती है. सांड को इतनी ऊंचाई पर देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण टंकी के पास इकट्ठा हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने तुरंत एक रेस्क्यू टीम गठित की, जिसमें पशु चिकित्सक, वन विभाग के कर्मचारी और अन्य विशेषज्ञ शामिल किए गए.

Advertisement

रेस्क्यू टीम ने सांड को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए रस्सियों, सीढ़ियों और अन्य आवश्यक उपकरणों का इस्तेमाल किया. सांड काफी ऊंचाई पर था और किसी भी तरह की जल्दबाजी से उसे चोट लगने का खतरा था, इसलिए पूरी प्रक्रिया को बहुत ही सावधानीपूर्वक अंजाम दिया गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन करीब तीन घंटे तक चला. इस दौरान सांड को शांत रखने के लिए पशु चिकित्सकों ने विशेष दवाओं और तकनीकों का इस्तेमाल किया. टीम के सदस्यों ने सांड के व्यवहार का बारीकी से निरीक्षण करते हुए उसे धीरे-धीरे नीचे लाने की रणनीति अपनाई.

कई घंटों की मशक्कत के बाद सांड को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सांड को किसी प्रकार की चोट नहीं आई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली. नीचे उतरने के बाद सांड को पशु चिकित्सा दल ने जांचा और उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

Advertisement

इस अनोखी घटना को देखने के लिए गांव के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए थे. ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस की तत्परता की सराहना की. उन्होंने कहा कि यदि समय पर अधिकारी न पहुंचे होते तो सांड को बचाना मुश्किल हो सकता था.


 

---- समाप्त ----
इनपुट - हरनेक सिंह

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement