राजस्थान: भारत-PAK सीमा पार करने की कोशिश में पकड़ी गई पाकिस्तानी महिला, हो रही पूछताछ

राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पार करने की कोशिश कर रही एक पाकिस्तानी महिला को BSF ने गिरफ्तार किया है. महिला ने अपनी पहचान अमैरा के रूप में बताई है और दावा किया है कि वह पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान की निवासी है. DSP प्रशांत कौशिक ने बताया कि महिला ने सीमा पर लगे कंटीले तार को पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया, लेकिन सतर्क BSF जवानों ने तुरंत उसे पकड़ लिया.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • गंगानगर,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

राजस्थान के गंगानगर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पार करने की कोशिश कर रही एक 30 साल की पाकिस्तानी महिला को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने रविवार रात पकड़ लिया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार की गई महिला ने अपनी पहचान अमैरा के रूप में बताई है और दावा किया है कि वह पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान की निवासी है. DSP प्रशांत कौशिक ने बताया कि महिला ने सीमा पर लगे कंटीले तार को पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया, लेकिन सतर्क BSF जवानों ने तुरंत उसे पकड़ लिया.

Advertisement

DSP कौशिक ने कहा कि फिलहाल BSF और अन्य सुरक्षा एजेंसियां महिला से पूछताछ कर रही हैं. उसकी मंशा क्या थी और वह भारत क्यों आई, इसको लेकर जांच चल रही है. सुरक्षा एजेंसियां इस बात की भी पड़ताल कर रही हैं कि महिला का किसी आतंकी संगठन से कोई संबंध तो नहीं है या फिर वह किसी अन्य उद्देश्य से भारत में घुसपैठ कर रही थी.

खुफिया एजेंसियां कर रही हैं गहन जांच

सूत्रों के मुताबिक, खुफिया एजेंसियां महिला के बैकग्राउंड की गहराई से जांच कर रही हैं. यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह अकेली आई थी या किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है. सीमा पर किसी संदिग्ध गतिविधि की आशंका को देखते हुए मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है. भारत-पाकिस्तान सीमा पर पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही हैं, जहां संदिग्ध लोगों ने अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement