राजस्थान: खेलते समय 100 फीट गहरे कुएं में गिरा 5 साल का बच्चा, हुई दर्दनाक मौत

राजस्थान के सिरोही जिले में खेलने के दौरान एक पांच साल का मासूम अचानक 100 फीट गहरे कुएं में गिर गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. बच्चे के कुएं में गिरने के बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. करीब दो घंटे बाद बच्चे को कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी जान चली गई थी.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

राजस्थान के सिरोही जिले के देरना गांव में एक 5 साल के मासूम की कुएं में गिरने से मौत हो गई. घटना गुरुवार रात की है जब बच्चा अपने घर के बाहर खेलते समय अचानक 100 फीट गहरे कुएं में गिर गया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक बच्चे की पहचान रवि (5 साल) के रूप में हुई है. वह अपने घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी अचानक बिना मुंडेर वाले खुले कुएं में गिर गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाया और तुरंत परिवार और प्रशासन को सूचना दी.

Advertisement

सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे. अबू रोड सदर थाना प्रभारी दर्शन सिंह ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने तुरंत ऑपरेशन शुरू किया और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला.

इसके बाद बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मासूम की मौत से परिवार में गहरा शोक है, वहीं पूरे गांव में भी मातम पसरा हुआ है.

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में ऐसे कई खुले कुएं हैं, जो बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के हैं और हादसों को न्योता देते हैं. प्रशासन से इन कुओं को ढंकने की मांग की गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement