'उन्होंने एक मारा, हमने तो 5 मारे हैं',राजस्थान के पूर्व भाजपा MLA ज्ञानदेव आहूजा का Video वायरल

राजस्थान के भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आहूजा कहते हुए दिख रहे हैं कि अब तक तो 5 हमने मारे हैं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि उन्होंने एक शख्स को मार दिया है. आहूजा का वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष उन पर निशाना साध रहा है.

Advertisement
रामगढ़ के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा. रामगढ़ के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा.

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:36 AM IST

राजस्थान से बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि हमने तो उनके पांच लोगों को मार डाला है, लेकिन पहली बार इन लोगों ने हमारे एक व्यक्ति को मारा है.

बताया जा रहा है कि आहूजा उदयपुर में कन्हैया लाल का सिर कलम करने की घटना का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि मैंने अपने कार्यकर्ताओं को पूरी छूट दे रखी है. मैंने उन्हें जमानत का आश्वासन भी दिया है.

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष हमलावर

आहूजा का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी नेता उन पर हमलावर हो गए हैं. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आहूजा का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, 'बीजेपी कितनी सांप्रदायिक है, यह बताने के लिए आपको इस वीडियो के अलावा और कुछ दिखाने की जरूरत नहीं है.

महुआ मोइत्रा ने भी साधा निशाना

पश्चिम बंगाल में टीएमसी की नेता और सांसद महुआ मोइत्रा ने भी ज्ञानदेव आहूजा के बयान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मूछों वाला यह बीजेपी का राक्षस 5 लोगों को पीट-पीटकर मार डालने का दावा कर रहा है. कह रहा है कि अब तक तो हमने 5 मारे हैं. हमने तो छूट दे रखी है कार्यकर्ताओं को कि मारो सालों को. उन्होंने आगे कहा कि अगर असली बुराई का कोई चेहरा होता तो बिल्कुल ऐसा ही होता.

Advertisement

अलवर हिंसा पर भी आया था बयान

इससे पहले आहूजा राजस्थान के अलवर जिले हुई मॉब लिंचिंग की घटना के बाद सामने आए थे. यहां बडौदामेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीणाबास में बाइक से 8 वर्षीय लड़की को टक्कर लगने के बाद लोगों ने बाइक सवार युवक योगेश जाटव की बेरहमी से पिटाई कर दी थी, जिसमें युवक की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद आहूजा का बयान आया था.

आहूजा ने सीएम से भी पूछे थे सवाल

रामगढ़ के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने समुदाय विशेष के लोगों पर पीट-पीट कर हत्या करने (मॉब लिंचिंग) का आरोप लगाया था. आहूजा ने कहा था कि मामले में मॉब लिंचिंग की धाराएं भी आरोपियों के खिलाफ लगनी चाहिए. ज्ञानदेव आहूजा ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछते हुए पीड़ित को मुआवजा देने व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की थी.

(रिपोर्ट: जयकिशन)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement