राजस्थानः संघ के बाद अब 'मंथन मोड' में बीजेपी, माउंट आबू में नेताओं का जमावड़ा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाद अब राजस्थान बीजेपी में मंथन का दौर शुरू हो गया है. माउंट आबू में पार्टी के नेताओं का जमावड़ा हुआ है. बीजेपी की ओर से राजस्थान के नेताओं के लिए तीन दिन के शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रशिक्षण दे रहे हैं. 

Advertisement
बीजेपी ने भी माउंट आबू में तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर आयोजित किया. बीजेपी ने भी माउंट आबू में तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर आयोजित किया.

राहुल त्रिपाठी

  • माउंट आबू,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST
  • तीन दिन चलेगा बीजेपी का प्रशिक्षण वर्ग शिविर
  • शिविर के अंतिम दिन जेपी नड्डा भी होंगे शामिल

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब इलेक्शन मोड में आती नजर आ रही है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से प्रांत प्रचारकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय शिविर के बाद अब बीजेपी ने भी माउंट आबू में तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर आयोजित किया है. इस शिविर में बीजेपी संगठन से जुड़े नेता चिंतन-मनन कर रहे हैं.

Advertisement

बताया जाता है कि बीजेपी की ओर से आयोजित ये शिविर तीन दिन तक चलेगा जिसमें 17 सत्र होंगे. इस शिविर में पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी, राजस्थान बीजेपी के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. रविवार को माउंटआबू के ज्ञान सरोवर में शिविर की विधिवत शुरुआत हुई. इस प्रशिक्षण वर्ग में पार्टी की नीतियों और जनता से जुड़े मुद्दों के साथ ही केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

राजस्थान बीजेपी के नेताओं को सोशल मिडिया के माध्यम से जनता से जुड़ने को लेकर भी प्रशिक्षित किया जाना है. इस वर्ग शिविर के पहले दिन सात सत्र आयोजित हुए जिनमें राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश और राजस्थान बीजेपी के प्रभारी अरुण सिंह ने नेताओं को प्रशिक्षण दिया. दरसल, साल 2024 में लोकसभा चुनाव और उससे पहले राजस्थान विधानसभा के चुनाव होने हैं.

Advertisement
प्रशिक्षण वर्ग शिविर में शामिल नेता.

राजस्थान विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी की सोच संगठन को तैयार कर चुनावी मोड में लाना है. इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मंत्र देना है. पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेशभर से जुटे संगठन के पदाधिकारियों को तकनीकी के उपयोग से जुड़ी बारीकियां समझाएंगे जिससे ये पदाधिकारी और कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचकर बीजेपी की नीतियों और भविष्य की योजनाओं के संबंध में जानकारी दे सकें.

ये दिग्गज रहे मौजूद

प्रशिक्षण वर्ग के पहले दिन बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया मौजूद थे. इनके अलावा प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद दिया कुमारी, सीपी जोशी, प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा, अशोक परनामी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

विधानसभा चुनाव में जीत पर नजर

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में शिकस्त के बावजूद एक साल बाद हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की सभी सीटें जीत ली थीं. अब 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत की के साथ-साथ ही बीजेपी की नजरें लोकसभा चुनाव में भी पुराने प्रदर्शन को दोहराने पर हैं. बता दें कि प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी शामिल होने का कार्यक्रम है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement