राजस्थान: चलती ट्रेन में सेना के जवान की हत्या, कोच अटेंडेंट ने चाकू से गोदा

बीकानेर में चलती ट्रेन में सेना के जवान की हत्या कर दी गई. जवान की ट्रेन में मौजूद कोच अटेंडेंटों से विवाद हुआ था. जिसके बाद एक अटेंडेंट ने जवान पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे जवान की मौत हो गई.

Advertisement
चलती ट्रेन में सेना के जवान की हत्या. (Photo: Representational ) चलती ट्रेन में सेना के जवान की हत्या. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • बिकानेर,
  • 04 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

राजस्थान में रविवार की देर रात बीकानेर पहुंची जम्मूतवी-एक्सप्रेस (साबरमती एक्सप्रेस) के स्लीपर कोच में सेना के जवान की हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि जवान का कोच अटेंडेंटों से विवाद हुआ था. जिसके बाद एक कोच अटेंडेंट ने जवान पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे जवान बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार गुजरात का रहने वाला जवान जिगर कुमार फिरोजाबाद से जम्मूतवी में सवार होकर बीकानेर आ रहा था. इस दौरान कोच विवाद के दौरान कोच अटेंडेंट ने सेना के जवान पर चाकू से वार कर दिया. चलती ट्रेन में लूणकरणसर से बीकानेर के बीच हुई इस वारदात में चाकू लगने के कारण गंभीर रूप से घायल सेना के जवान को पीबीएम ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया. जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सोनीपत में क्रिकेट कोच की गोली मारकर हत्या, चुनावी रंजिश में हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम
 
जीआरपी ने क्या कहा?

जीआरपी सीआई आनंद गिला ने बताया कि घटना दो तारीख की है. फिरोजपुर से साबरमती गुजरात जा रही ट्रेन में रात्रि करीब ग्यारह बजे लोनकण रेलवे स्टेशन निकलने के बाद का ये घटनाक्रम है. जवान जिगर कुमार गुजरात के रहने वाले थे. उनका ट्रेन में झगड़ा हो गया. जिसके बाद अटेंडेंट ने चाकू से हमला कर दिया और जवान की मौत हो गई. चाकूबाजी में एक अटेंडेंट को डिटेन किया हुआ है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. 

ट्रेन में मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि जवान का अटेंडेंटों से विवाद हुआ था. जिसके बाद जवान पर चाकू से हमला कर दिया गया और चाकूबाजी की घटना में बुरी तरह से घायल जवान की मौत हो गई. 

Advertisement

(इनपुट- कुलदीप चारण)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement