बिहार के सीवान से सांसद रहे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को राजस्थान पुलिस ने कोटा में सोमवार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. अब ओसामा शहाब को कोर्ट में पेश करने के बाद राजस्थान पुलिस ने उसे बिहार पुलिस को सौंप दिया है.
एसडीएम कोर्ट में पेशी के बाद बिहार पुलिस की टीम ओसामा को लेकर कोटा से बिहार के लिए रवाना हो गई है. बता दें कि कोटा में रामगंज मंडी पुलिस ने बिहार के बाहुबली सांसद रहे शहाबुद्दीन के बेटे को दिल्ली नंबर की एक कार में दोस्तों संग यात्रा के दौरान गिरफ्तार किया था.
बिहार पुलिस ने वहां एसडीएम कोर्ट में बताया कि आरोपी ओसामा के खिलाफ बिहार में कई मामले दर्ज हैं जिसके बाद कोर्ट ने ओसामा को बिहार पुलिस को सौंपने का आदेश दिया. बता दें कि ओसामा की गिरफ्तारी के बाद उनके कई समर्थक और परिवार के लोग कोटा पहुंचे थे. वो भी बिहार पुलिस की टीम के साथ ही वापस लौट गए.
बता दें कि ओसामा पर मोतिहारी में भूमि विवाद में रंगदारी मांगने को लेकर फायरिंग करने का भी आरोप लगा था जिस मामले वो फरार चल रहा था. ओसामा के खिलाफ पुलिस ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की थी.
ओसामा पर आरोप लगा था कि मोतिहारी शहर के ज्ञानबाबू चौक पर 19 रानी कोठी भूमि विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट हुई थी. इस मामले में एक पक्ष की तरफ से ओसामा पर कार्बाइन से फायरिंग और जेसीबी से दीवार तोड़ने के आरोप लगे थे. केस दर्ज होने के बाद से ही इस मामले में ओसामा शहाब फरार चल रहा था.
ओसामा के खिलाफ बिहार के सीवान और मोतिहारी में रंगदारी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं. बीते साल दिसबंर महीने में ओसामा शहाब के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे रंगदारी मांगने का मामला भी सामने आया था.
चेतन गुर्जर