अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला... पथराव में गाड़ियों के कांच टूटे, फिर रात में पुलिस ने गांव में दी दबिश

राजस्थान के बारां में पुलिस टीम पर अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों ने पत्थरबाजी कर हमला कर दिया. इससे सरकारी वाहनों के शीशे टूट गए और एक पुलिस जवान घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने रात में छापा मारकर वीडियो फुटेज के आधार पर करीब एक दर्जन उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement
अतिक्रमण हटाई गई टीम पर हमला. (Photo: ITG) अतिक्रमण हटाई गई टीम पर हमला. (Photo: ITG)

राम प्रसाद मेहता

  • बारां,
  • 30 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

राजस्थान में बारां के शाहाबाद क्षेत्र के कलोनी गांव में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. उग्र भीड़ ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ पथराव किया, इससे सरकारी वाहनों के शीशे टूट गए. कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. अधिकारियों और कर्मचारियों को मौके से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी.

प्रशासन की टीम पुलिस फोर्स के साथ कलोनी गांव में अवैध कब्जों को हटाने पहुंची थी. जैसे ही बुलडोजर चला, ग्रामीण एकजुट हो गए और विरोध शुरू कर दिया. देखते ही देखते विरोध हिंसक हो गया. भीड़ ने टीम पर पत्थरों से हमला बोल दिया. अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement

पथराव के दौरान पुलिस जवान को चोट आई. चोटिल हालत में उसे शाहाबाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार किया जा रहा है. पथराव से सरकारी वाहनों के कांच टूट गए. हमले के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई. हमले के बाद शाम करीब छह बजे कलोनी गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया. इस मामले में प्रशासन की ओर से केस दर्ज कराया गया है.

यह भी पढ़ें: MP: पन्ना में पुलिस टीम पर हमला... थानेदार-कॉन्स्टेबल घायल, 8 पुलिसकर्मी हथियार छोड़ जान बचाकर भागे

सीओ शाहाबाद रिछपाल मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वीडियो के आधार पर देर रात करीब एक दर्जन उपद्रवियों को पकड़ लिया. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आस-पास के थानों से भी अतिरिक्त बल बुलाया गया है. सीओ खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.

Advertisement

पुलिस प्राथमिक जांच और वीडियो फुटेज के आधार पर उन लोगों की सूची तैयार की गई है, जिन्होंने सरकारी गाड़ियों पर पत्थर बरसाए. सीओ ने बताया कि हमले में शामिल मुख्य आरोपियों सहित करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जो दबिश दे रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement