होलिका दहन के दौरान उपजा विवाद, महिला समेत 4 लोगों को मारी गोली, एक की मौत

होलिका दहन के दौरान उपजे विवाद में हथियार बंद बदमाशों ने तबातोड़ फायरिंग करते महिला समेत 4 लोगों को गोली मार दी. बिहार के आरा में हुई इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि 3 लोग बुरी तरह से घायल हैं. फिलहाल सभी घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
विलाप करते मृतक के परिजन. विलाप करते मृतक के परिजन.

सोनू कुमार सिंह

  • आरा,
  • 07 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

बिहार के आरा में होली के रंग में भंग उस वक्त पड़ गया, जब होलिका दहन के दौरान उपजे विवाद में हथियार बंद बदमाशों ने तबातोड़ फायरिंग करते महिला समेत 4 लोगों को गोली मार दी. जहां इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है. जबकि 3 लोग बुरी तरह से घायल हैं. फिलहाल सभी घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

घटना चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव की है. मृतक सलेमपुर गांव निवासी कृष्ण भगवान सिंह के पुत्र धनु कुमार (32 साल) है. जबकि गोलीबारी की घटना में मृतक का चचेरा भाई रवि रंजन कुमार (16 साल) बुरी तरह से जख्मी हो गया. हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया.

वहीं, गोलीबारी के दौरान मृतक का भतीजा चंद्रशेखर कुमार (16 साल) और गांव की एक 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला चिंता देवी को भी गोली का छर्रा लग गया. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.  

अस्पताल में लगी मृतक और घायलों के परिजनों की भीड़.

मृतक के परिजनों की मानें तो सोमवार रात होलिका दहन के दौरान गांव के कुछ बच्चे गोबर पानी फेंक रहे थे. जिसका विरोध हमारे परिवार ने किया गया था. इस बात को लेकर उन लड़कों के पिता बबुआ जी उर्फ श्याम बिहारी और उनका भतीजा लल्लू यादव नुधी तीनों गाली गलौज करते हुए आ गए और फायरिंग करने लगे.  

Advertisement

इसके बाद मंगलवार सुबह उन लोगों ने फिर से घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए 4 लोगों को गोली मार दिया. जिसमें धनु कुमार की मौत हो गई, जबकि एक और भतीजा समेत तीन लोग घायल हैं. जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.

मृतक की डेड बॉडी के पास विलाप करती महिला.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही चांदी थाना पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. साथ ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है. बहरहाल, इस मामले में फिलहाल पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement