जयपुरः अरावली पर हंगामा, सचिन पायलट के मार्च को पुलिस ने बीच रास्ते में रोका

राजस्थान की विपक्षी कांग्रेस पार्टी अरावली के मुद्दे पर सड़कों पर उतर आई है. कांग्रेस की छात्र शाखा ने जयपुर में सेव अरावली मार्च निकाला, जिसे पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया. इस मार्च में सचिन पायलट भी थे.

Advertisement
सचिन पायलट ने किया मार्च खत्म करने का ऐलान (File Photo: ITG) सचिन पायलट ने किया मार्च खत्म करने का ऐलान (File Photo: ITG)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 26 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

अरावली पर्वत श्रृंखला के मुद्दे पर कांग्रेस की छात्र इकाई राष्ट्रीय छात्र संगठन यानी एनएसयूआई के 'सेव अरावली' मार्च को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया. इस मार्च में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश में पार्टी की अगुवाई वाली सरकार में मंत्री रहे सचिन पायलट भी शामिल थे. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली.

Advertisement

हालात बिगड़ते देख सचिन पायलट ने बीच रास्ते में ही मार्च खत्म करने का ऐलान कर दिया. कांग्रेस का यह सेव अरावली  मार्च बीच रास्ते में ही समाप्त हो गया है. सचिन पायलट एनएसयूआई के इस मार्च में अपने बेटे आर्यन को साथ लेकर पहुंचे थे. मार्च जैसे ही आगे बढ़ा, सुरक्षा के लिहाज से तैनात पुलिसकर्मियों ने इसे रोक दिया.

पुलिसकर्मियों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नोकझोंक भी हुई. कांग्रेस कार्यकर्ता तमाम बंदिशों के बावजूद आगे बढ़ने की बात पर अड़े हुए थे. बात बढ़ती देख पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने हस्तक्षेप किया और फिर बातचीत के बाद वह इस बात पर सहमत हो गए मार्च समाप्त कर दिया जाए. सचिन पायलट ने मार्च समाप्त करने की घोषणा कर दी.

यह भी पढ़ें: अरावली बचाने की मुहिम के बीच अलवर में खुलेआम ब्लास्टिंग, ग्रेप की रोक के बावजूद चल रहा खनन

Advertisement

गौरतलब है कि कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने अरावली के मुद्दे पर मार्च का ऐलान पहले ही कर दिया था. सचिन पायलट ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अरावली पर्वत श्रृंखला को राजस्थान के साथ ही हरियाणा, दिल्ली और गुजरात जैसे कई राज्यों के लिए प्राकृतिक वरदान बताया था.

यह भी पढ़ें: अरावली को बचाने जयपुर की सड़कों पर उतरे Gen-Z, हाथों में मशालें थाम किया विरोध

उन्होंने एक्स हैंडल से पोस्ट कर कहा था कि ये पहाड़ियां भूजल रिचार्ज, वर्षा जल संरक्षण, मरुस्थलीकरण रोकने, जैव विविधता बचाने और प्रदूषण नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाती हैं. सचिन पायलट ने अपनी इसी पोस्ट में अरावली बचाओ पदयात्रा में शामिल होने, इसे समर्थन देने का ऐलान किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement