दिल्ली-जयपुर हाइवे पर होटल के बाहर खड़ी दो गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी, देखें CCTV

राजस्थान के अलवर के बहरोड़ में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर दहमी गांव के पास एक नामी होटल की पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियों से चोरी का मामला सामने आया है. यह घटना सीसीटवी में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

राजस्थान के अलवर के बहरोड़ में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर दहमी गांव के पास एक नामी होटल की पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरों ने गाड़ी के अंदर रखे दो बैग पार कर लिए. चोरी की वारदात होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. गाड़ी में सवार लोग जब रेस्टोरेंट से बाहर आकर गाड़ी में बैठने लगे तो उनके होश उड़ गए. वहीं, गाड़ी के अंदर रखा सामान गायब देख उन्होंने होटल प्रबंधक को उसके बारे में बताया. लेकिन होटल प्रबंधक ने पल्ला झाड़ते हुए कहा पार्किंग में हमारी गारंटी नहीं है. 

Advertisement

चोरी की जानकारी मिलते ही बहरोड़ सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी में जुट गई. टैक्सी चालक हसन ने बताया कि वो जयपुर के निम्स से दो मेडिकल छात्राओं को लेकर गुरुग्राम जा रहा था. बहरोड़ पहुंचने पर गाड़ी में सवार छात्राओं ने कहा कि नाश्ता करना है. इस पर उसने होटल पर गाड़ी रोक ली. जब वो 15 मिनट में बाहर आए तो गाड़ी का पिछला शीशा टूटा हुआ था व समान गायब था. 

यह भी पढ़ें: अलवर: महिला इंजीनियर को ठगों ने 3 घंटे किया 'डिजिटल अरेस्ट', मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी संगठनों से जुड़े केस में फंसाने की दी धमकी

जांच में जुटी पुलिस ने जब सीसीटीवी चेक किया तो चोर महज 14 मिनट में दो गाड़ियों के शीशे तोड़ वारदात को अंजाम देते हुए नजर आए. सीसीटीवी में दो युवक पहले बाइक को हाइवे पर खड़ी कर रेकी करते हैं व उसके बाद एक चोर गाड़ी के शीशे तोड़कर पहली चोरी कर बाइक पर बैठ कर जाता हुआ दिखाई देता है. वहीं, इसके दस मिनट बाद फिर आता और दूसरी गाड़ी का शीशा तोड़कर रफूचक्कर हो जाता है.

Advertisement

बहरोड़ थाने के एएसआई बाबूलाल ने बताया कि फोन के जरिए सूचना मिली थी कि दो गाड़ियों के शीशे तोड़कर बैग लेकर चोर फरार हो गए हैं. मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. लेकिन उसके बाद भी पुलिस अपने स्तर पर जांच पड़ताल कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement