सीवर की मौतों से गूंजा अलवर... दम घुटने से दो सफाईकर्मियों की मौत, वाल्मीकि समाज का उग्र प्रदर्शन

अलवर जिले के खेड़ली कस्बे में सीवरेज सफाई के दौरान दम घुटने से दो सफाईकर्मियों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान लच्छी वाल्मीकि और आकाश वाल्मीकि के रूप में हुई है. हादसे के बाद वाल्मीकि समाज ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. परिजन दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
फाइल फोटो. फाइल फोटो.

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 19 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

राजस्थान के अलवर जिले के खेड़ली कस्बे में शनिवार को सीवर लाइन की सफाई के दौरान दो सफाईकर्मियों की मौत हो गई. घटना के बाद वाल्मीकि समाज ने उग्र विरोध प्रदर्शन कर दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग की. वहीं, मृतकों के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.

दरअसल, खेड़ली कस्बे के समीप स्थित नवकार वाटिका नामक निजी सोसाइटी में सीवरेज लाइन ब्लॉक हो गई थी. ब्लॉकेज हटाने के लिए चार सफाईकर्मियों को बुलाया गया. इनमें से दो मजदूर 50 वर्षीय लच्छी वाल्मीकि और 18 वर्षीय आकाश उर्फ हेमराज वाल्मीकि सीवर में सफाई के लिए उतरे. कुछ देर तक बाहर कोई हलचल न सुनने पर उनके दो साथियों ने देखा तो दोनों अंदर अचेत पड़े थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अलवर: पानी भरे 6 फीट गहरे गड्ढे में गिरे डेढ़ और 3 साल के मासूम बच्चे, दोनों भाईयों की मौत

वाल्मीकि समाज का आक्रोश

आनन-फानन में उन्हें बाहर निकालकर खेड़ली के उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे की खबर जैसे ही मृतकों के परिजनों और वाल्मीकि समाज के लोगों को मिली, बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और सरकारी मुआवजे की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

भीड़ ने खेड़ली के हिंडौन सड़क मार्ग को भी जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हुआ. समाज के लोग दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, मृतकों के परिवार को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. हालांकि, अब तक इस मामले में किसी भी जिम्मेदार पर कार्रवाई नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि नवकार वाटिका एक निजी सोसाइटी है, जिसने सफाई कार्य के लिए निजी तौर पर श्रमिकों को बुलाया था.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement